Wednesday, April 1, 2020

Motivational Story for Identity Development

Hindi and English motivational story:-

Motivational Story for Identity Development,

एक प्रसिद्ध लेखक पत्रकार और राजनयिक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ
जो बहुत ही हंसमुख स्वभाव और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी हैं। उनकी पत्रकारिता देश ही नहीं अपितु विदेश में भी प्रसिद्ध है।
उन्होंने भी ऐसी 2 जगह पर भी पत्रकारिता की है। जहां अन्य पत्रकारों के लिए संभव नहीं है। उनकी हंसमुख प्रवृत्ति और हाजिर जवाब का कोई कल्पना नहीं कर सकता। एक समय की बात है। पुष्पेंद्र एक सभा को संबोधित कर रहे थे सभा में जनसैलाब उमड़ा था लोग उन्हें सुनने के लिए दूर-दूर से आए हुए थे।
जब वह अपना भाषण समाप्त कर बाहर निकले तब उनकी और एक भीड़। ऑटोग्राफ के लिए बड़ी पुष्पेंद्र उनसे बातें करते हुए ऑटोग्राफ दे रहे थे। तभी एक नौजवान उस भीड़ से पुष्पेंद्र के सामने आया उस नौजवान ने कहा-" मैं आपका बहुत बड़ा श्रोता और प्रशंसक हूं। मैं साहित्य प्रेमी हूं जिसके कारण मुझे आपकी लेखनी  बेहद रूचि कर लगती है। इस कारण आप मेरे सबसे प्रिय लेखक भी हैं।

मैंने आपकी सभी पुस्तकें भी पड़ी हैं और आपके व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारना चाहता हूं। किंतु मैं ऐसा क्या करूं जिससे मैं एक अलग पहचान बना सकूं आपकी तरह लोकप्रिय हो सकूं ।
ऐसा कहते हुए उस नौजवान ने अपनी पुस्तिका ऑटोग्राफ के लिए पुष्पेंद्र की और बढ़ाई पुष्पेंद्र ने उस समय कुछ नहीं कहा और उसकी पुस्तिका में कुछ शब्द लिखें और ऑटोग्राफ देकर उस नौजवान को पुस्तिका वापस कर दी.                                   इस पुस्तिका में यह लिखा हुआ था।
         
    "आप अपना समय स्वयं को पहचान दिलाने के लिए लगाएं किसी दूसरे के ऑटोग्राफ से आपकी पहचान नहीं बनेगी जो समय आप दूसरे लोगों के लिए देते हैं वह समय आप स्वयं के लिए दें।"
नौजवान इस जवाब को पढ़कर बेहद प्रसन्न हुआ और उसने पुष्पेंद्र को धन्यवाद कहा कि-
                                       मैं आपका यह वचन जीवन भर याद रखूंगा और अपनी एक अलग पहचान बना कर दिखाऊंगा।
पुष्पेंद्र ने उस नौजवान को धन्यवाद दिया और सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।

कहानी का नैतिक जो हम इस हिंदी प्रेरक कहानी से सीखते हैं

अन्य का अनुसरण करने के बजाय अपना विशिष्ट व्यक्तित्व और पहचान बनाएं

जो अनुसरण करता है उसे हमेशा टॉपर की छाया में रहना होगा

जीवन में सबसे बड़ी चीज आपके लिए सम्मान और विशिष्टता है, जिसके लिए लोग आपको याद करते हैं

इसलिए अनुयायियों को बनाना शुरू करना बंद करें।





           





////////////////////////////////////////////////////////////////////////English translation:-

Motivational Story for Identity Development,


 A noted writer journalist and diplomat Pushpendra Kulshrestha

 Who is rich in very cheerful nature and attractive personality.  His journalism is famous not only in the country but also abroad.

 He has also done journalism at 2 such places.  Where not possible for other journalists.  No one can imagine his cheerful instincts and spot-on answers.  Once upon a time.  Pushpendra was addressing a meeting, the crowd was gathering in the meeting, people were coming from far and wide to hear him.

 He and a crowd when he finished his speech came out.  Elder Pushpendra was giving autographs while talking to them for autographs.  Then a young man came in front of Pushpendra from that crowd, the young man said- "I am a great listener and admirer of yours. I am a lover of literature because of which I find your writing very interesting. For this reason you are also my favorite writer.


 I have also read all your books and want to bring your personality in my life.  But what do I do so that I can create a different identity so that I can become popular like you.

 Saying this, that young man gave Pushpendra for his booklet autograph and Pushpendra did not say anything at that time and write a few words in his booklet and returned the booklet to the youngster by giving autograph.  It was written in this booklet.



 "You spend your time to identify yourself. Someone else's autograph will not make your identity. The time you give to other people is the time you give for yourself."

 The young man was very happy to read this answer and thanked Pushpendra that-

 I will remember this promise of yours throughout my life and I will show it by creating a separate identity.

 Pushpendra thanked the young man and also gave many wishes for success.


 The moral of the story we learn from this Hindi story


 Create your own unique personality and identity rather than following others


 He who follows must always be in the shadow of the topper


 The greatest thing in life is respect and distinction for you, for which people remember you


 So stop making followers



No comments:

Post a Comment