Wednesday, April 8, 2020

Blame the circumstances


परिस्थितियों को दोष देना :-

कुछ लोग हमेशा परिस्थितियों  को ही दोष देते है
यह motivational story ऐसी है
जिसको सुनकर आपकी आंखें खुल सकती है
इस कहानी को जल्दी से जल्दी  शुरू करते हैं

काफी समय पहले की बात है दोस्तों
एक आदमी रेगिस्तान में फंस गया था
वह मन ही मन अपने आप को बोल रहा था कि यह कितनी अच्छी और सुंदर जगह है

अगर यहां पर पानी होता तो यहां पर कितने अच्छे-अच्छे पेड़ उग रहे होते और यहां पर कितने लोग घूमने आना चाहते होंगे
 मतलब ब्लेम कर रहा था

कि यह होता तो वो होता  और वो होता  तो शायद ऐसा होता
ऊपरवाला देख रहा था अब उस इंसान ने सोचा यहां पर पानी नहीं दिख रहा है

उसको थोड़ी देर आगे जाने के बाद उसको एक कुआं दिखाई दिया जो कि पानी से लबालब भरा हुआ था काफी देर तक विचार-विमर्श करता रहा खुद से,
कुछ देर बाद उसको वहां पर एक रस्सी और बाल्टी  दिखाई दी  इसके बाद कहीं से
 एक पर्ची उड़ के आती है जिस पर्ची में लिखा हुआ था कि तुमने कहा था कि
यहां पर पानी का कोई स्त्रोत  नहीं है अब तुम्हारे पास पानी का स्रोत भी है

अगर तुम चाहते हो तो यहां पर पौधे लगा सकते हो
वह चला गया .

दोस्तों यह कहानी हमें क्या सिखाती है
यह कहानी हमें यह सिखाती है कि
अगर आप परिस्थितियों को दोष देना चाहते हो कोई दिक्कत नहीं है
 लेकिन आप परिस्थितियों को दोष देते हो कि अगर यहां पर ऐसा  हो और
आपको वह सोर्सेस मिल जाए तो क्या परिस्थिति को बदल सकते हो

इस कहानी में तो यही लगता है कि कुछ लोग सिर्फ परिस्थिति को दोष देना जानते हैं
अगर उनके पास उपयुक्त स्रोत हो तो वह परिस्थिति को नहीं बदल सकते
सिर्फ वह ब्लेम करना जानते हैं लेकिन हमे ऐसा  नहीं बनना है दोस्तों
 इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि अगर आप चाहते हो कि
 परिस्थितियां बदले और आपको अगर उसके लिए उपयुक्त साधन मिल जाए तो
आप अपना एक परसेंट योगदान तो दे ही सकते हैं और

मुझे पूरा भरोसा है कि अगर  आपके साथ ऐसी कोई घटना घटित होती है
आप अपना योगदान जरूर देंगे
यह कहानी आपको अच्छी लगी होगी अगर आप चाहते हो कि
 आपको ऐसी मजेदार कहानियां मिलती रहे तो आप बिल्कुल सही जगह पर है

आपको यह motivational story अच्छी लगी हो तो इस कहानी को और लोगों से
आपके दोस्तों के साथ आप शेयर करिए














///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////English translation:-

                                         Blame the circumstances: - Some people always blame the circumstances. This is the motivational story such that your eyes can open up early early.
                                      It is a matter of time ago, a man was trapped in a man desert, his mind was speaking to myself that if it was water here, then how many good trees were higher here and how many people would want to come here, it would be blam that it would be.   
                                     After going a little while, he appeared a well who was full of water, for a long time, after a while, after a while, a rope and bucket appeared there, after that a slip comes from somewhere in which slip

Friends, this story teaches us this story teaches us that if you want to blame the circumstances, there is no problem, but you blame the circumstances that if this happens here and if you get a message, then what can change the situation?
             
                             
You will definitely give your contribution to this story if you want to get such funny stories, then you are at the right place, if you are good at this motivational story, then share this story with your friends with this story.

No comments:

Post a Comment