Sunday, April 5, 2020

price of bright blue stone Motivational

चमकीले नीले पत्थर की कीमत:-

एक शहर में बहुत ही ज्ञानी प्रतापी साधु महाराज आये हुए थे, बहुत से दीन दुखी, परेशान लोग उनके पास उनकी कृपा दृष्टि पाने हेतु आने लगे. ऐसा ही एक दीन दुखी, गरीब आदमी उनके पास आया और साधु महाराज से बोला ‘ महाराज में बहुत ही गरीब हूँ, मेरे ऊपर कर्जा भी है, मैं बहुत ही परेशान हूँ। मुझ पर कुछ उपकार करें’.
                 
                                                                            


साधु महाराज ने उसको एक चमकीला नीले रंग का पत्थर दिया, और कहा ‘कि यह कीमती पत्थर है, जाओ जितनी कीमत लगवा सको लगवा लो। वो आदमी वहां से चला गया और उसे sell के इरादे से अपने जान पहचान वाले एक फल विक्रेता के पास गया और उस पत्थर को दिखाकर उसकी कीमत जाननी चाही।
फल विक्रेता बोला ‘मुझे लगता है ये नीला शीशा है, महात्मा ने तुम्हें ऐसे ही दे दिया है, हाँ यह सुन्दर और चमकदार दिखता है, तुम मुझे दे दो, इसके मैं तुम्हें 1000 रुपए दे दूंगा।
वो आदमी निराश होकर अपने एक अन्य जान पहचान वाले के पास गया जो की एक बर्तनों का व्यापारी था. उनसे उस व्यापारी को भी वो पत्थर दिखाया और उसे sell के लिए उसकी कीमत जाननी चाही। बर्तनो का व्यापारी बोला ‘यह पत्थर कोई विशेष रत्न है में इसके तुम्हें 10,000 रुपए दे दूंगा. वह आदमी सोचने लगा की eski कीमत और भी अधिक होगी और यह सोच वो वहां से चला आया.

उस आदमी ने इस पत्थर को अब एक सुनार को दिखाया, सुनार ने उस पत्थर को ध्यान से देखा और बोला ये काफी कीमती है इसके मैं तुम्हें 1,00,000 रूपये दे दूंगा।
वो आदमी अब समझ गया था कि यह बहुत अमुल्य है, उसने सोचा क्यों न मैं इसे हीरे के व्यापारी को दिखाऊं, यह सोच वो शहर के सबसे बड़े हीरे के व्यापारी के पास गया।उस हीरे के व्यापारी ने जब वो पत्थर देखा तो देखता रह गया, चौकने वाले भाव उसके चेहरे पर दिखने लगे.  उसने उस पत्थर को माथे से लगाया और पुछा तुम यह कहा से लाये हो. यह तो अमुल्य है. यदि मैं अपनी पूरी सम्पति बेच दूँ तो भी इसकी कीमत नहीं चुका सकता.
कहानी से सीख | Learning From The Story

हम अपने आप को कैसे आँकते हैं.  क्या हम वो हैं जो राय दूसरे हमारे बारे में बनाते हैं. आपकी लाइफ अमूल्य है आपके जीवन का कोई मोल नहीं लगा सकता. आप वो कर सकते हैं जो आप अपने बारे में सोचते हैं.  कभी भी दूसरों के नेगेटिव कमैंट्स से अपने आप को कम मत आकियें.
////////////////////////////////////////////////////////////////////////
English translation:-


The price of bright blue stone: - A very knowledgeable Pratipati Sadhu Maharaj came in a city, many miserable, troubled people started coming to get their grace. One such miserable, poor man came to him and said to Sadhu Maharaj, "I am very poor in Maharaj, I am very upset. Do something on me.


                                     
   


Sadhu Maharaj gave him a bright blue stone, and said, 'It is a precious stone, go as much as possible. The man went from there and went to a fruit vendor with his life with Sell's intention and went to the price by showing that stones.

The fruit seller said, 'I think it is a blue glass, the Mahatma has given it to you, yes it looks beautiful and bright, you give it to me, I will give you 1000 rupees.
Frustrated, the man went to another acquaintance who was a pottery merchant.  He also showed the merchant to that merchant and wanted to know its price for selling it.  The merchant of utensils said, 'This stone is a special gem, I will give you 10,000 rupees for it.  The man started thinking that the price would be even higher and he started thinking from there.


 The man now showed this stone to a goldsmith, the goldsmith looked at that stone carefully and said that it is very valuable, I will give you Rs. 1,00,000.
The man now understood that it was so priceless, he thought why not show it to the diamond merchant, thinking that he went to the biggest diamond merchant in the city. When that diamond merchant saw the stone, he kept looking  Gaya, watchful expressions started appearing on his face.  He applied that stone from the forehead and asked where you brought it from.  This is priceless.  Even if I sell my entire property, I cannot pay its price.
Learn from the story  :-

 How do we rate ourselves?  Are we the ones who form opinions about us?  Your life is priceless, no one can buy your life.  You can do what you think about yourself.  Never underestimate yourself from the negative comments of others.

No comments:

Post a Comment