Wednesday, April 15, 2020

Shoes did not even have money near Usain Bolt motivational


शूज के पैसे भी नहीं थे उसैन बोल्ट के पास

वर्ष 2009 में बर्लिन में हुई विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने 100 M एवं 200 M की रेस में स्वयं का ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर तथा 9.50 एवं 19.19 सेकण्ड्स का नया रिकॉर्ड बनाकर, विश्व को चौंका दिया।

दुनिया के सबसे तेज उसैन बोल्टके बचपन की कहानी, उसी की माँ की जुबानी- यह कहानी उस व्यक्ति की है, जो फर्श से अर्श तक पहुँचा है। कहानी उस व्यक्ति की, जो बचपन में खेलता था क्रिकेट, लेकिन आज धूम मचा रहा है एथलेटिक्स में और बन गया है दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला। आप उसे उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के नाम से जानते हैं, लेकिन मेरे लिए वह मेरा प्रिय बेटा ही है। मेरे पति वेलेस्ले गाँव में छोटी-सी दुकान चलाते हैं,

इसलिए बचपन में उसैन को स्पोट्र्स शूज नहीं दिला पाए थे। स्कूल प्रबन्धन ने उसे ये जूते दिलाए, जिससे उसकी ट्रेनिंग ने रफ्तार पकड़ी। उसैन का जन्म जमैका के छोटे से गाँव ट्रेलॉनी पेरिश (शेरवुड कन्टेंट) में हुआ, जहाँ स्ट्रीट लाइट्स नहीं थी और पीने का पानी भी नहीं के बराबर था।

जहाँ बजुर्ग आज भी गधे पर बैठकर इधर-उधर जाते हैं और लोगों को पीने के पानी के लिए सार्वजनिक नल के सामने घण्टों लाइन लगानी पड़ती है।

उसैन बचपन में हाइपर एक्टिव था। वो जब तीन सप्ताह का था, तो मैं उसे बिस्तर पर लिटाकर कमरे से बाहर चली गई। जब मैं कमरे में आई, तो देखा वो बिस्तर से गिर गया था, लेकिन उस पर चढ़ने की कोशिश में जुटा हुआ था। उसी समय मुझे लग गया था कि यह साधारण बच्चा नहीं है।

उसका जन्म तय समय से डेढ़ सप्ताह बाद हुआ था। मुझे लगता है। उसकी रफ्तार सिर्फ उसी समय धीमी रही होगी। मेरे पिता ने सबसे पहले यह नोट किया कि इस बच्चे में कुछ खास बात है। उसके बाद से मैंने उसैन के खान-पान पर ध्यान देना शुरू किया। हमने उसैन का एडमिशन विलियम निब स्कूल में कराया था। वहाँ की प्रिन्सिपल लोन थोप ने कुछ दिन बाद हमें बताया कि हमारा बेटा खेलों में बहुत अच्छा है,

इसलिए उसकी ट्रेनिंग का ध्यान भी स्कूल ही रखेगा। बीजिंग में जब उसैन चैम्पियन बना, तो थोपें की खुशी देखने लायक थी। बीजिंग ओलम्पिक में रिकॉर्ड बनने के बाद, उस सफलता के बाद गाँव पर खूब पैसा बरसा। – माँ (जेनिफर बोल्ट)
////////////////////////////////////////////////////////////////////////English translation:-

Shoes did not even have money near Usain Bolt:-

In the World Athletics Championship in Berlin in the year 2009, he has surprised the world by breaking itself world records in 100 m and 200 m and by making a new record of 9.50 and 19.19 seconds.

The story of the world's fastest Bolt's childhood, the mother of the same mother - this story belongs to the person who has reached the floor. The story of the person who played in childhood, but today is making a break in athletics and has become the world's fastest racer. You know him in the name of Usain Bolt, but for me he is my beloved son. My husband runs a small shop in Vellesley village,

Therefore, he could not give Sports Shoes to her childhood. The school management gave it shoes, so that his training grabbed the speed. Usain was born in Jamaican's small village Trailon Perish (Sherwood Content) where there was no street light and drinking water was not even equal.

Where the bidder still sit on the ass and goes around and people have to pay the lines in front of the public tap for drinking water.

Hyper was active in her childhood. When he was three weeks, I went out of the room and leaving him on the bed. When I came to the room, he saw that he had fallen from bed, but was trying to climb on it. At the same time I was not a simple child.

Her birth was done by one and a half weeks later. I think His speed will be slow at the same time. My father first noted that this child has something special. Since then, I started paying attention to the Khan Pan. We had done it in the Admission William Nib School. There was a few days later, we told us that our son is very good in sports,

Therefore, the focus of his training will also keep school. In Beijing, when he made her champion, it was worth seeing the happiness. After becoming a record in Beijing Olympics, after that success, a lot of money on the village. - Mother (Jennifer Bolt)

No comments:

Post a Comment