Tuesday, March 31, 2020

it’s lonely at the top motivational



ज्ञान की बातें – Your Friends Do not Want You to Succeed

कई बार बड़े बुजुर्गों के मुँह से कुछ ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं – “मुसीबत में कोई साथ नहीं देता”, “जब परेशानियाँ आती हैं तो अपने भी पराये हो जाते हैं”। ऐसी कुछ बातें हम अक्सर अपने दादा दादी या माता पिता या अन्य बड़े लोगों से सुनते आते हैं। ये बातें 100% सत्य हैं और आपने खुद अपने जीवन में ऐसे कुछ अनुभव देखे होंगे।

अगर मैं कहूँ कि आपके दोस्त आपको कभी सफल होता नहीं देखना चाहते – तो आपको कैसा लगेगा? हो सकता है कुछ लोगों को ये बात बुरी भी लगे लेकिन ये सच है। आपके वो दोस्त जिनसे आपकी बहुत गहरी दोस्ती है वो कभी नहीं चाहेंगे कि आप सफल हों।

आपने वो “3 इडियट” मूवी देखी होगी उसमें एक डायलॉग है – “दोस्त जब फेल होता है तो दुःख होता है लेकिन जब दोस्त टॉप करता है तो और ज्यादा दुःख होता है”। कभी आजमा के देखिये ये डायलॉग आप पर भी फिट बैठेगा।



सच कहूं तो इसमें आपके दोस्तों की भी गलती नहीं है, ये एक इंसानी प्रवर्ति ही है। जब तक हम अपने दोस्तों के जैसे ही हैं, तब तक सब कुछ ठीक रहता है। मतलब अगर आपके दोस्त आपके बराबर ही पैसे कमा रहे हैं, या क्लास में आपके नंबर दोस्त के कम या दोस्तों जैसे ही आते हैं या आपका रहन सहन दोस्तों के जैसा ही है, तब तक सबकुछ बढ़िया चल रहा होता है लेकिन जैसे ही आप बंदिशों को तोड़कर आगे बढ़ते हैं, आपके दोस्त आपको ईर्ष्या की नजर से देखने लगते हैं।

Kabir Ke Doheसफल होना है तो रिस्क लीजिए

क्यूंकि आपके दोस्त असफल हैं इसलिए वो आपको भी सफल होता नहीं देखना चाहते। अगर आप कामयाब हो जाते हैं तो आपके दोस्त खुद को छोटा मानने लगते हैं। आपकी सफलता उनके चेहरे पे एक थप्पड़ की तरह होती है। उनको लगता है जैसे उनके अंदर कमियां हैं और अपनी कमियां वो सुधारना नहीं चाहते बस इसलिए वो आपको भी सफल होते देखना नहीं चाहते।


कभी आजमा के देखना, जब आप किसी बड़े मुकाम के लिए कोई काम कर रहे हों और उस वक्त किसी दोस्त की मदद की जरूरत पड़े और आपके गहरे मित्र भी अापकी मदद ना करें तो समझ जाना वो दोस्त नहीं चाहते कि आप कामयाब हों।

मैं फिर कहना चाहता हूँ कि इसमें आपके दोस्तों की गलती नहीं है| सभी लोग ऐसे ही होते हैं – अाप भी और मैं भी| जब कोई इंसान हमसे अागे निकलता है तो दुख होता ही है|

अंग्रेजी की एक बहुत सुंदर कहावत है – “it’s lonely at the top”- मतलब शिखर पर इंसान हमेशा अकेला होता है

ईमानदारी की कहानी

याद रखना जब आप भी अपनी कामयाबी के शिखर पर होगे तो अकेले होगे लेकिन डगमगाना नहीं है। आपको मुसीबतों से घबराना नहीं है, खड़े रहना है, अडिग रहना है, पूरी मजबूती से, पूरी दृढ़ता से…….

कैसा लगा ये लेख दोस्तों? अगर अच्छा लगा हो तो आपको हमारा एक काम करना होगा  नीचे कमेंट बॉक्स लगा है, वहाँ जाएँ और इस लेख के बारे में एक कमेंट जरूर लिखकर भेजें। धन्यवाद!!!!!











////////////////////////////////////////////////////////////////////////

English translation:-

Words of wisdom - your friends don't want to succeed you

  At times, some elders hear such things from the mouths of the elders - "Nobody accompanies in trouble", "When problems come, they also become alien to themselves".  We often hear such things from our grandparents or parents or other grown-ups.  These things are 100% true and you have seen some such experiences in your own life.

  If I say that your friends never want to see you succeed - how will you feel?  May be some people find this thing bad but it is true.  Your friend who you have a very close friendship with will never make you successful.

  You must have seen that "3 Idiot" movie, there is a dialogue in it - "When a friend fails, he is sad but when the friend tops, there is more sadness".  Sometimes try this dialogue, it will fit on you too.


  To be honest, it is not the fault of your friends as well, it is a human promotion.  As long as we are like our friends, everything is fine.  Meaning if your friends are making the same amount of money as you, or your number in the class is less like a friend or like friends, or your life is the same as friends, then everything is going well, but as soon as you have restrictions  Breakers proceed, your friends start looking at you with envy.

  Kabir's couplet is a risk if it is to be successful

  Because your friends are unsuccessful, they want you to succeed as well.  If you succeed, your friends start thinking of themselves as small.  Your success is like a slap on their face.  He feels that he has shortcomings and he does not want to rectify his shortcomings simply because he does not want to see you succeed.


  Never try, when you are doing some work for a big cause and need the help of a friend at that time and your deep friends do not help you, then those friends do not want you to succeed.

  I want to say again that it is not the fault of your friends.  All people are like this - you and me too.  When any person comes out of us, it hurts.

  There is a very beautiful saying in English - "It is lonely at the top" - means man is always alone on the zodiac.

  Honesty story

  Remember, when you too are killers at the peak of your success, you should have fun alone but do not waver.  You do not have to panic with patience, you have to stand, stand firm, with all perseverance, with great perseverance …….

  How did this article go?  If you like it, then you will have to do one of our work. The comment box is placed below it, go there and write a comment about this article.  Thank you .



Sunday, March 29, 2020

Race motivational


किसी ने मुझसे पूछा motivational story  पढ़ने से क्या होता है

मेने जवाब दिया motivational story पढ़ने से  हमे दुसरो की गलतियों का पता चलता है ताकि हम गलती ना करे इसलिए ज्यादा से ज्यादा  motivational story  को पढ़िए


1. हार गया लेकिन खुद से जीत गया

hindi motivational story

दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है
आज मैं आपको एक ऐसी motivational stories बता रहा हु जिसे पढ़ने के बाद

आपकी ऊर्जा पहले जैसी नही रहेगी तो चलिए
बिना आपका समय गवाये motivational story को शुरू करते है



Vijay नाम का एक लड़का था उसको दौड़ने का बहुत शौक था
वह कई मैराथन में हिस्सा ले चुका था
परंतु वह किसी भी race को पूरा नही करता था
एक दिन उसने ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो जाये वह race पूरी जरूर करेगा

अब रेस शुरू हुई


Vijay ने भी दौड़ना शुरू किया धीरे 2
सारे धावक आगे निकल रहे थे
मगर अब Vijay थक गया था
वह रुक गया
फिर उसने खुद से बोला अगर मैं दौड़ नही सकता तो

कम से कम चल तो सकता हु
उसने ऐसा ही किया वह धीरे 2
चलने लगा मगर वह आगे जरूर बढ़ रहा था
अब वह बहुत ज्यादा थक  गया था
और नीचे गिर पड़ा

उसने खुद को बोला
की वह कैसे भी करके आज दौड़ को पूरी जरूर करेगा
वह जिद करके वापस उठा
लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ने लगा और अंततः वह रेस पूरी कर गया
माना कि वह रेस हार चुका था
लेकिन आज उसका विश्वास चरम पर था क्योंकि आज से पहले

 race को कभी पूरा ही नही कर पाया था
वह जमीन पर पड़ा हुआ था
क्योंकि उसके पैरों की मांसपेशियों में बहुत खिंचाव हो चुका था
लेकिन आज वह बहुत खुश था
क्योंकि
आज वह हार कर भी जीता था



दोस्तों हम भी तो इस तरह की गलती करते है हमारी life में
कभी भी अगर कोई परेशानी होती है तो उस काम को नही करते और छोड़ देते है
अगर आप एक student हो और रोज 10 hr की study करते हो
और किसी दिन कोई परेशानी की वजह से आप पढ़ाई नही करते मगर आपको
भले ही 5 hr मिले पढ़ना जरूर चाहिए
Vijay की कहानी से हमे यही सीखने को मिलता है कि अगर हम
लगातार आगे बढ़ते रहे तो एक दिन हम हारकर भी जीत
जाएंगे

छोटे छोटे कदम बढ़ाते जाओ और आगे बढ़ते जाओ

यही सफलता का नियम है
अगर आपको भी ये motivational story अच्छी लगी हो तो

 comment के माध्यम से हमे जरूर बताएं
अगर आप और भी motivational story को पढ़ना चाहते हो तो

 आप बिलकुल सही जगह हो यहां  पर आपको
काफी सारी motivational stories का संग्रह मिलेगा
जो आपको जीवन मेआगे बढ़ने की प्रेरणा देगा


               



////////////////////////////////////////////////////////////////////////

English translation:-


Someone asked me what happens by reading a motivational story


 I replied that by reading the motivational story, we get to know the mistakes of others so that we do not make mistakes, so read more and more motivational story.



 1. lost but won by himself



 Hello friends welcome all of you

 Today I am telling you such motivational stories that after reading


 If your energy is not the same then let's go

 Start a motivational story without wasting your time




 There was a boy named Vijay, who was very fond of running

 He participated in many marathons

 But he did not complete any race

 One day he decided that whatever happens, he will definitely finish the race


 Now the race started



 Vijay also started running slowly 2

 All the runners were leading

 But now Vijay was tired

 he stayed

 Then he said to himself if I can't run


 At least i can walk

 He did it slowly 2

 Started walking but he was definitely moving forward

 Now he was too tired

 And fell down


 He told himself

 How he will definitely complete the race today

 He stubbornly got back

 Started to stagger and eventually he finished the race

 Assuming he had lost the race

 But today his faith was at its peak because before today


 never completed the race

 He was lying on the ground

 Because the muscles in his legs were very stretched

 But today he was very happy

 Because

 Today he won by losing




 Friends, we also make such a mistake in our life

 If ever there is any problem, then do not do that work and leave it

 If you are a student and study for 10 hr daily

 And someday you don't study because of any problem but you

 Must read even if you get 5 hr

 We get to learn from Vijay's story that if we

 If we keep moving forward, one day we win even after losing

 Will go


 Take small steps and keep going


 This is the rule of success

 If you also like this motivational story then


 Please let us know via comment

 If you want to read a more motivational story then


 You are exactly right here you

 A collection of many motivational stories will be found

 That will inspire you to grow in life





Saturday, March 28, 2020

The person's price

The person's price:-

इंसान की कीमत

एकबार एक टीचर क्लास में पढ़ा रहे थे| बच्चों को कुछ नया सिखाने के लिए टीचर ने जेब से 100 रुपये का एक नोट निकाला| अब बच्चों की तरफ वह नोट दिखाकर कहा – क्या आप लोग बता सकते हैं कि यह कितने रुपये का नोट है ?

सभी बच्चों ने कहा – “100 रुपये का”

टीचर – इस नोट को कौन कौन लेना चाहेगा ? सभी बच्चों ने हाथ खड़ा कर दिया|

अब उस टीचर ने उस नोट को मुट्ठी में बंद करके बुरी तरह मसला जिससे वह नोट बुरी तरह कुचल सा गया| अब टीचर ने फिर से बच्चों को नोट दिखाकर कहा कि अब यह नोट कुचल सा गया है अब इसे कौन लेना चाहेगा ?

सभी बच्चों ने फिर हाथ उठा दिया।

अब उस टीचर ने उस नोट को जमीन पर फेंका और अपने जूते से बुरी तरह कुचला| फिर टीचर ने नोट उठाकर फिर से बच्चों को दिखाया और पूछा कि अब इसे कौन लेना चाहेगा ?

सभी बच्चों ने फिर से हाथ उठा दिया|

अब टीचर ने कहा कि बच्चों आज मैंने तुमको एक बहुत बड़ा   path ka giyan diya है| ये 100 रुपये का नोट था, जब मैंने इसे हाथ से कुचला तो ये नोट कुचल गया लेकिन इसकी कीमत 100 रुपये ही रही, इसके बाद जब मैंने इसे जूते से मसला तो ये नोट गन्दा हो गया लेकिन फिर भी इसकी कीमत 100 रुपये ही रही|

ठीक वैसे ही इंसान की जो कीमत है और इंसान की जो काबिलियत है वो हमेशा वही रहती है| आपके ऊपर चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाएँ, चाहें जितनी मुसीबतों की धूल आपके ऊपर गिरे लेकिन आपको अपनी कीमत नहीं गंवानी है|
 आप कल भी बेहतर थे और आज भी बेहतर है 



                     
.                                 
                               



.                                

////////////////////////////////////////////////////////////////////////
English translation:-


                                The person's price was read in a teacher class.
 To teach some new children, the teacher took a note of 100 rupees from pocket. Now by showing the notes towards the children - can you tell how much money is it?

All children said - "100 rupees" teacher - who will want to take this note? All children raised their hands. Now that teacher closed the notes in a hand and badly worse that the note was crushed badly. Now the teacher again showed the notes to the children that now the note has been crushed. Now who would it want to take? All children raised their hands again. Now that teacher threw that note on the ground and crushed himself from his shoes. Then the teacher picked up the notes and asked the children and asked who will it want to take it now? All children raised their hands again. Now the teacher said that I have taught you a bigger one today. It was a note of 100 rupees, when I crushed it with a hand, this note was crushed, but its price remained 100 rupees, after that when I issue it with shoes, this note became messy but still its price was 100 rupees. Just like the person's price and the person who is human beings always remains the same. Regardless of the difficulties you want, the dust of troubles fall on you but you do not lose your price.

You were even better tomorrow and are still better.



  

                               
                     


                   

                   

Scientists motivational


हौंसला बढ़ाने वाली ये  Inspiring Motivational Stories in Hindi आपको निराशा से निकालकर सफलता की ओर ले जायेंगी|

 हर व्यक्ति के जीवन में कुछ कार्य ऐसे जरुर होते हैं जिन्हें करना हमेशा असंभव ही लगता है.. और जब कोई दूसरा व्यक्ति आकर उसी असंभव काम को संभव करके दिखा देता है तो हमें लगता है कि यार वो बहुत लकी है|

 दरअसल, असंभव कार्य को करने के लिए जितनी कठोर मेहनत की आवश्यकता होती है, उतनी आपने कभी की ही नहीं..

 कोई भी काम असंभव नहीं होता, बल्कि थोडा कठिन होता है| जब कोई काम इतना कठिन होता है जिसे हम आसानी से नहीं कर सकते तो बस हम उसे असंभव कहने लगते हैं, यही असंभव शब्द जब हमारे दिमाग में बैठ जाता है तो हम फिर प्रयास करना ही बंद कर देते हैं|

 आपको याद होगा कि पहले वन डे क्रिकेट में 300 रन बनाना, किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी बात होती थी, अगर किसी टीम ने 300 रन बना लिए तो उसकी जीत निश्चित हो जाती थी क्यूंकि उस समय तक 300 रन को पछाड़ना असंभव सा प्रतीत होता था|

 लेकिन समय बदला, नए लोग आये… पिच पर रन तेजी से बनने लगे और आज तो वन डे में 300 रन बनाना बहुत मामूली सी बात है, अब तो लोग 400 रन को भी पछाड़ देते हैं|

 पहले वन डे में शतक बनाने पर बहुत तारीफें होती थीं और वन डे में दोहरा शतक लगाना तो असंभव ही था| उसके बारे में तो कोई सोचता भी नहीं था…

 लेकिन हमारे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लोगों के इस भ्रम को तोडा और वन डे में 200 रन बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया.. और ये कहानी यहीं नहीं रुकी, कुछ ही दिन बाद विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने भी दोहरा शतक लगा दिया| इसके बाद 200 रन कई लोग अब बना चुके हैं|

 तो मित्रों असंभव तो कुछ था ही नहीं.. बल्कि काम बेहद कठिन था इसलिए हम उसे असंभव मान बैठे|

 कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर आपने असंभव मान लिया…
 अरे कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर आपने प्रयास नहीं किया…
 कोई फर्क नहीं पड़ता.. अगर आपने हिम्मत छोड़ दी

 लेकिन एक बात याद रखना.. एक ना एक दिन एक ऐसा शख्स आयेगा जो इस असंभव को संभव बना कर दिखा देगा.. और ऐसा करके वो शख्स दुनिया में छा जायेगा और सिर्फ यही बोलोगे कि वो lucky है|

 दुनिया में मेहनत करने वालों की कमी नहीं है| आप नहीं तो कोई और सही.. असंभव के चक्रव्यूह को कोई आकर चुटकियों में ढेर कर देगा|

 तो मित्रों, असंभव शब्द को अपने मन, मष्तिष्क से निकाल दीजिये क्यूंकि यह शब्द आपको आगे बढ़ने से रोक रहा है|

 असफलता सफलता से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है

 सभी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब सभी चीज़ें आपके विरोध में हो रहीं हों और हर तरफ से निराशा मिल रही हो| चाहें आप एक प्रोग्रामर हैं या कुछ और, आप जीवन के उस मोड़ पर खड़े होता हैं जहाँ सब कुछ ग़लत हो रहा होता है| अब चाहे ये कोई सॉफ्टवेर हो सकता है जिसे सभी ने रिजेक्ट कर दिया हो, या आपका कोई फ़ैसला हो सकता है जो बहुत ही भयानक साबित हुआ हो |

 

 लेकिन सही मायने में, विफलता सफलता से ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है | हमारे इतिहास में जितने भी बिजनिसमेन, साइंटिस्ट और महापुरुष हुए हैं वो जीवन में सफल बनने से पहले लगातार कई बार फेल हुए हैं | जब हम बहुत सारे कम कर रहे हों तो ये ज़रूरी नहीं कि सब कुछ सही ही होगा| लेकिन अगर आप इस वजह से प्रयास करना छोड़ देंगे तो कभी सफल नहीं हो सकते |

 हेनरी फ़ोर्ड, जो बिलियनेर और विश्वप्रसिद्ध फ़ोर्ड मोटर कंपनी के मलिक हैं | सफल बनने से पहले फ़ोर्ड पाँच अन्य बिज़निस मे फेल हुए थे | कोई और होता तो पाँच बार अलग अलग बिज़निस में फेल होने और कर्ज़ मे डूबने के कारण टूट जाता| लेकिन फ़ोर्ड ने ऐसा नहीं किया और आज एक बिलिनेअर कंपनी के मलिक हैं |

 अगर विफलता की बात करें तो थॉमस अल्वा एडिसन का नाम सबसे पहले आता है| लाइट बल्व बनाने से पहले उसने लगभग 1000 विफल प्रयोग किए थे |

 अल्बेर्ट आइनस्टाइन जो 4 साल की उम्र तक कुछ बोल नहीं पता था और 7 साल की उम्र तक निरक्षर था | लोग उसको दिमागी रूप से कमजोर मानते थे लेकिन अपनी थ्ओरी और सिद्धांतों के बल पर वो दुनिया का सबसे बड़ा साइंटिस्ट बना |

 अब ज़रा सोचो कि अगर हेनरी फ़ोर्ड पाँच बिज़नेस में फेल होने के बाद निराश होकर बैठ जाता, या एडिसन 999 असफल प्रयोग के बाद उम्मीद छोड़ देता और Einstein भी खुद को दिमागी कमजोर मान के बैठ जाता तो क्या होता?

 हम बहुत सारी महान प्रतिभाओं और अविष्कारों से अंजान रह जाते |

 तो मित्रों, असफलता सफलता से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है…..

 असफलता ही इंसान को सफलता का मार्ग दिखाती है। किसी महापुरुष ने बात कही है कि –

 “Winners never quit and quitters never win”

 जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते

 आज सभी लोग अपने भाग्य और परिस्थियों को कोसते हैं। अब जरा सोचिये अगर एडिसन भी खुद को अनलकी समझ कर प्रयास करना छोड़ देता तो दुनिया एक बहुत बड़े आविष्कार से वंचित रह जाती। आइंस्टीन भी अपने भाग्य और परिस्थियों को कोस सकता था लेकिन उसके ऐसा नहीं किया तो आप क्यों करते हैं।

 अगर किसी काम में असफल हो भी गए हो तो क्या हुआ ये अंत तो नहीं है ना, फिर से कोशिश करो, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

 मित्रों असफलता तो सफलता की एक शुरुआत है, इससे घबराना नहीं चाहिये बल्कि पूरे जोश के साथ फिर से प्रयास करना चाहिये



             




\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
English translation:-

These one Inspiring Motivational Stories in English will bring you out of despair and lead you towards success.

 There are definitely some tasks in every person's life that they always find impossible to do .. And when another person comes and shows the impossible work possible, then we feel that man is very lucky.

 Actually, you have never done so much hard work required to do impossible task ..

 Nothing is impossible, but a little difficult.  When something is so difficult that we cannot do it easily, then we start saying it impossible, when this impossible word sits in our mind, then we stop trying again.

 You will remember that in the first one-day cricket, scoring 300 runs was a big thing for any team, if a team scored 300 runs then their victory would be certain because by that time it was impossible to beat 300 runs.  Used to be

 But time changed, new people came… Runs on the pitch started to be made fast and today it is a minor thing to score 300 runs in one day, now people beat even 400 runs.

 In the first ODI, there were many compliments on scoring a century and it was impossible to score a double century in ODIs.  Nobody thought about that…

 But our master blaster Sachin Tendulkar broke the illusion of people and set a record by scoring 200 runs in one day .. And this story did not stop here, only a few days later, explosive batsman Sehwag scored a double century.  After this, many people have now scored 200 runs.

 So friends, there was nothing impossible .. But the work was very difficult, so we considered it impossible.

 It does not matter if you believe it is impossible…
 Oh no matter if you didn't try…
 Doesn't matter .. if you give up

 But remember one thing .. One day, a person will come who will make this impossible possible .. And by doing this, that person will be swept into the world and will only say that he is lucky.

 There is no shortage of hard workers in the world.  If you are not, someone else is right .. Someone will come in the circle of impossible

 So friends, remove the impossible word from your mind and brain because this word is preventing you from moving forward.

 Failure is more important than success

 There comes a time in everyone's life when all things are happening against you and there is disappointment from all sides.  Whether you are a programmer or something, you stand at that point of life where everything is going wrong.  Now, whether it can be a software that has been rejected by everyone, or you can have a decision that has proved to be very terrible.


 But in reality, failure is more important than success.  All the businessmen, scientists and great men in our history have failed many times before becoming successful in life.  When we are doing so many things, it is not necessary that everything will be perfect.  But if you stop trying because of this, you can never succeed.

 Henry Ford, a billiard and owner of the world famous Ford Motor Company.  Ford failed in five other businesses before becoming successful.  If someone else had broken five times due to failure in different business and drowning in debt.  But Ford did not do this and today is owner of a bilinear company.

 If you talk of failure, Thomas Alva Edison's name comes first.  He made about 1000 failed experiments before making light bulbs.

 Albert Einstein, who did not know anything until the age of 4, and was illiterate until the age of 7.  People considered him as mentally weak but on the basis of his theory and principles, he became the greatest scientist in the world.

 Now imagine what would have happened if Henry Ford had sat down disappointed after failing in five business, or Edison would have given up hope after 999 unsuccessful experiments, and Iintin would have thought of himself as a weak brain?

 We would have been unaware of many great talents and inventions.

 So friends, failure is more important than success… ..

 Failure shows the path of success to a human being.  Some great man has said that -

 "Winners never quit and quitters never win"

 Winners never give up and losers never win

 Today all people curse their fate and circumstances.  Now think if Edison too had stopped trying to think himself alone then the world would have been deprived of a very big invention.  Einstein could also curse his fate and circumstances, but he did not do so, why do you.

 If you have failed in any work, then what is the end? Is it not, try again, because those who try will never give up.

 Friends, failure is the beginning of success, it should not be nervous, but try again with full enthusiasm ..

Friday, March 27, 2020

Success motivational



Success Story in Hindi-

यह कहानी है एक 22 वर्ष के लड़के कि जो एक सेठ के यहां काम करता दिन भर मेहनत करता शाम को जो पैसे मिलते उससे राशन-पानी की व्‍यवस्‍था करता। खाना खाता और सो जाता रोजाना का यही काम था उसका।

 एक दिन उसने रात के समय चार रोटीया बनाई और हाथ धोन के लिए चला गया, वापस आया तो देखा चार मे से केवल तीन ही रोटीया बची है। कई दिनों तक यही चलता रहा एक दिन उसने यह पता लगाने कि सोची कि चार मे से एक रोटी कौन ले जाता है। उस लड़के ने देखा कि एक चूहा आता है और एक रोटी लेकर चला जाता है। लड़के ने जल्‍दी से उस चूहे को पकड़ लिया और बोला कहां लेकर जा रहा है मेरी रोटी। चूहे ने कहा जाने दे मूझे, मूझे मेरी किस्‍मत का खाने दे। लड़के ने कहा तुझे क्‍या पता इन रोटीयों के बदले कितनी मेहनत करनी पड़ती है मुझे।


 चूहे ने लड़के से कहा तुम्‍हारी सभी परेशानीयों का हल केवल एक आदमी कर सकता है वह है गौतम बुद्ध।

 लड़के ने सेठ से कुछ समय की छुटटी ली और चल पड़ा गौतम बुद्ध से अपनी परेशानीयों का हल जानने के लिए। पूरा दिन निकल गया चलते हुए रात हो गई। अब क्‍या करे वह, कुछ ही दूरी पर देखा कि एक हवेली है उसने हवेली में शरण मांगी उसे शरण मिल गई और रात गुजारने के बाद सुबह जाने को फिर तैयार हो गया।

 हवेली की मालकिन ने उस लड़के पूछा कि तुम कहां जा रहे हो। लड़के ने जवाब दिया, अपनी परेशानियों का समाधान जानने के लिए गौतम बुद्ध के पास। उस हवेली कि मालकिन ने कहा क्‍या तुम मेरा भी एक सवाल पूछ लोगे गौतम बुद्ध से।


 लड़के ने कहा, हां क्‍यों नही क्‍या सवाल है?

 मालकिन ने कहा मेरी एक बेटी है जो जन्‍म se नहीं बोली है बस केवल यही सवाल है कि मेरी बेटी bolegi कब?

 कुछ दूर जाने के बाद समुद्र आ गया उस लड़के ने एक कछुए से कहा कि क्‍या आप मुझे यह समुद्र पार करवा देंगे। कछुऐ ने कहा क्‍यों नहीं आओ मेरी पीठ पर बैठ जाओ। लड़के ने वैसा ही किया और समुद्र पार कर लिया। कछुऐ ने पूछा कि कहां जा रहे हो। लड़के ने वही जवाब दिया कि अपनी परेशानियों का समाधान जानने के लिए गौतम बुद्ध के पास।



 कछुऐ ने कहा कि क्‍या मेरा भी एक सवाल पूछोगे गौतम बुद्ध से? लड़के ने हां में सर हिलाया। कछुऐ ने कहा कि केवल यह पूछना कि में ड्रेगन कब बनुंगा? लड़के ने हां में अपना सिर हिला दिया और वापस चल पड़ा अपनी यात्रा पर।

 कई दिनो कि यात्रा करने के बाद वह एक पर्वत पर आ गया और वहां एक साधू ने उसकी मदद कि और पूछा कि तुम कहां जा रहे हो। लड़के ने कहा कि अपनी परेशानियों का समाधान जानने के लिए गौतम बुद्ध के पास जा रहा हूं।

 साधु ने कहा तो क्‍या मेरा भी एक सवाल पूछोगे? लड़के ने कहा हां क्‍यों नहीं, तो साधु ने कहा कि गौतम बुद्ध से पूछना कि मेने हजार वर्ष तक तप कर लिया है अब मुझे मुक्‍ती कब मिलेगी? लड़के ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया और अपनी यात्रा पर चल दिया रात होते-होते वह लड़का गौतम बुद्ध के पास पहुच गया और बोला, है भगवान में आपसे कुछ प्रश्‍नों के उत्‍तर जानना चाहता हूं।


 गौतम बुद्ध ने कहा, तुम केवल तीन प्रश्‍नों को पूछ सकते हो।

 लड़के ने सोचा कि मेरा जीवन तो चल ही रहा है क्‍यों न उन लोगो के प्रश्‍न पूछ लू वे मुझसे ज्‍यादा दूखी और परेशान है।

 लड़के ने पहला सवाल किया कि उस हवेली की लड़की कब बोलेगी?

 दुसरा समुन्‍द्री कछुआ Dragons कब बनेगा?

 तीसरा सवाल कि उस पर्वत के साधु को मुक्‍ती कब मिलगी?


 गौतम बुद्ध ने जवाद दिया कि लड़की कि शादी होते ही वह बोलने लगेगी। कछुआ अपने खोल को छोड दे तो वह ड्रेगन बन जाएगा और तीसरा और अन्तिम जवाब साधु अपनी छड़ी को छोड देगा तो  उसे मुक्‍ती मिल जाएगी।

 लड़का उन सभी के सवालों के जवाब को लेकर सबसे पहले उस साधु के पास गया और बोला कि आपके सवाल जवाब यह कि आप अपनी छड़ी को छोड दे तो आपको मुक्‍ती मिल जाएगी और साधु ने वह जादूई छडी लड़के देते हुए कहा यह जादूई छड़ी है यह तुम्‍हारी बहुत मदद करेगी।

 छड़ी लेकर लड़का कछुए के पास आया और कहा कि तुम अपने खोल से बाहर आ जाओगे तो तुम Dragons बन जाओगे। कछुए ऐसा ही किया और कछुआ Dragons बन गया। लड़के  को  कछुऐ कि खोल में बहुत ही किमती मोती मिले। अन्तिम में लड़का उस हवेली में गया और हवेली कि मालकिन से बोला कि आप अपनी बेटी कि शादी कर दो तो वह बोलने लगेगी। हवेली कि मालकिन ने अपनी बेटी का विवाह उसी लड़के से कर दिया और  वह लड़की बोलने लगी। मालकिन नेे अपनी पूरी हवेली अपने बेटी और उस लड़के को दे दी।

 नोट:- दोस्‍तों हमें कभी भी परीस्थियों से निराश नहीं होना चा‍हिए और नहीं विपरीत परीस्थियों में केवल अपने बारे में सोचना चाहिए। जब हम किसी की सहायता करेंगे तो ही लोग भी हमारी सहायता करेंगे.





////////////////////////////////////////////////////////////////////////
English translation:-

Success Story in English- This is a story of a 22-year-old boy who worked with a Seth and worked hard throughout the day and provided ration-water with the money he received in the evening.  He used to eat food and sleep daily.

 One day he made four rotis in the night and the hand went for dhon, came back and saw that only three out of four rotis remained.  This went on for several days, one day he figured out who carried one of the four loaves.  The boy saw that a mouse comes and goes with a bun.  The boy quickly caught the rat and said where is my bread going.  The rat said let me go, let me eat my fortune.  The boy said, what do you know how hard I have to work in exchange of these breads?

 The rat said to the boy that only one man can solve all your problems, that is Gautam Buddha.

 The boy took some time off from Seth and went to Gautam Buddha to find a solution to his problems.  The whole day passed and it became night while walking.  What to do now, he saw at a distance that there is a mansion. He sought refuge in the mansion. He found refuge and after spending the night, agreed to go in the morning again.

 The mistress of the mansion asked the boy where you were going.  The boy replied, to Gautam Buddha to find a solution to his troubles.  The mistress of that mansion said, "Will you ask me a question too?"


 The boy said, yes, why not?

 Mistress said, I have a daughter who is not born, but the only question is when will my daughter speak?

 After some distance, the sea came and the boy said to a turtle that you will get me to cross this sea.  The tortoise said why not come sit on my back.  The boy did the same and crossed the sea.  The tortoise asked where you are going.  The boy replied the same to Gautam Buddha to find a solution to his problems.

 Tortoise said that will I also ask a question to Gautam Buddha?  The boy nodded yes.  The tortoise said only ask when will I become a dragon?  The boy nodded his head and went back on his journey.

 After traveling for several days, he came to a mountain and a monk helped him there and asked where you were going.  The boy said that I am going to Gautam Buddha to find a solution to my problems.

 If the monk said, would you ask me a question too?  The boy said yes, no, then the monk said to ask Gautam Buddha that I have meditated for a thousand years, when will I get free now?  The boy bowed with folded hands and went on his journey. By nightfall, the boy reached out to Gautam Buddha and said, God I want to know some answers from you.


 Gautama Buddha said, you can ask only three questions.

 The boy thought that my life is going on, why don't I ask questions of those people, he is more upset and upset than me.

 The first question the boy asked was when would the girl from that mansion speak?

 When will another sea turtle become dragons?

 The third question is when will the monk of that mountain get liberation?


 Gautam Buddha said that she would start speaking as soon as the girl got married.  If the tortoise leaves its shell, it will become a dragon and the third and final answer is that if the monk leaves his stick, he will get free.

 The boy went to the monk first of all to answer the questions of all of them and said that your questions and answers are that if you leave your stick then you will get free and the sadhu gave that magic stick boy and said that this is the magic wand.  Will help you a lot

 Durga Saptashati - What, why and how?

 The boy came with a stick to the turtle and said that if you come out of your shell then you will become dragons.  The turtle did the same and the turtle became dragons.  The boy found very precious pearls in the shell.  Finally the boy went to that mansion and said to the mistress of the mansion that if you marry your daughter, then she will start speaking.  The mistress of the mansion married her daughter to the same boy and the girl started speaking.  The mistress gave her entire mansion to her daughter and the boy.

 Note: Friends, we should never be discouraged by the angels and not in the opposite, we should only think about ourselves.  When we help someone, only people will help us


*Er.vijay blogger motivational stories


                               

Thursday, March 26, 2020

Self motivational

           
Motivational2020stories:- (In both Hindi and English) more stories then click hare click


हेलो दोस्तों नमस्कार आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे Motivational2020stories में यहां हम आपको नई-नई स्टोरी से आपको मोटिवेट करते हैं चलिए हम आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुए स्टोरी  को शुरू करते हैं|


Self confidence story

    नोबुनागा, जापान का प्रसिद्ध कमांडर, कुछ सैनिकों और थोड़े साधनों के साथ अपने समर्थ विरोधियों के छक्के छुड़ाने के लिए प्रसिद्ध था।  वह अपने साथियों के मनोबल को बढ़ाने की कला में बहुत कुशल था।


  एक बार उन्होंने कुछ सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए एक विचार तैयार किया।  वह उन्हें देवता के मंदिर में ले गया और देवता की इच्छा को साबित करने के लिए सिक्के फेंके।  यदि सिक्का सिला हुआ है, तो जीत, यदि पट्टिका, एक हार माना जाता है।


  सिक्के तीन बार उछाले गए।  तीनों दंग रह गए।  सभी लोग खुशी से नाचने लगे।  तालियों की गड़गड़ाहट, जीत, जीत, जीत!

  लड़ाई लड़ी गई।  चार बार पुराना विरोध बहादुर पुरुषों द्वारा विकृत किया गया था और जीत स्टिंग के साथ वापस आ गया।


  स्वागत समारोह में, नोबुनागा ने उन्हें सैनिकों की नहीं, बल्कि उनके मनोबल की जीत बताया, और उन सिक्कों को दिखाते हुए राज खोले, जिन्हें उछाला गया था।  उन्हें इस चतुराई के साथ ढाला गया कि दोनों तरफ एक ही निशान था, जिसे चित कहा जाता था।


 * आत्मविश्वास से बड़ी कोई शक्ति नहीं है, वह असंभव को संभव बनाती है।          


                                   

                                   
                                   
         
                                       
  

Motivational2020stories:- (In both Hindi and English) more stories then click hare click

////////////////////////////////////////////////////////////////////////English translation:.


Motivational2020stories:- (In both Hindi and English) more stories then click hare click

Hello friends Hello your once again welcome in our motivational2020stories. Here we make you motivate you from a new story. We do not take much time and start the story.


Self confidence story:-

Nobunaga, the famous commander of Japan, was famous for redeeming the sixes of his able opponents with few troops and little means.  He was very skilled in the art of boosting the morale of his comrades.


 Once he devised an idea to boost the morale of some soldiers.  He took them to the temple of the deity and threw coins to prove the will of the deity.  If the coin is stitched, the victory, if the platen, is to be deemed a defeat.


 Coins were tossed three times.  All three were stunned.  Everyone started dancing with joy.  The applause shouted, win, win, win!

 The battle was fought.  The four-time-old opposition was distorted by the brave men and returned with the victory sting.


 At the reception, Nobunaga called him a victory not of soldiers, but of his morale, and opened the secret, showing the coins which were tossed.  They were molded with the cleverness that there was the same mark on both sides, which was called Chit.


 *There is no greater power than self-confidence, she makes the impossible possible.
                                                   
    Motivational2020stories:- (In both Hindi and English) more stories then click hare click

    

Wednesday, March 25, 2020

Frogs motivational


motivational story in Hindi:-

 यह कहानी आप को सफल बना सकती हैं
motivational 2020 Mein aapka swagat hai

चलिए ज्यादा देर न करते हुए मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं यह कहानी बहुत ही अच्छी और मोटिवेशनल है

एक समय की बात है एक जंगल से मेंढकों का झुंड गुजर रहा था और उनमें से दो एक गहरे गड्ढे में गिर गए।  जब दूसरे मेंढकों ने देखा कि गढ्ढा बहुत गहरा है तो ऊपर खड़े सभी मेढक चिल्लाने लगे ‘तुम दोनों इस गढ्ढे से नहीं निकल सकते, गढ्ढा बहुत गहरा है, तुम दोनों इसमें से निकलने की उम्मीद छोड़ दो. 
Forest

Frogs
उन दोनों मेढकों ने शायद ऊपर खड़े मेंढकों की बात नहीं सुनी और गड्ढे से निकलने की लिए लगातार वो उछलते रहे. बाहर खड़े मेंढक लगातार कहते रहे ‘ तुम दोनों बेकार में मेहनत कर रहे हो, तुम्हें हार मान लेनी चाहियें, तुम दोनों को हार मान लेनी चाहियें. तुम नहीं निकल सकते.

गड्ढे में गिरे दोनों मेढकों में से एक मेंढक ने ऊपर खड़े मेंढकों की बात सुन ली, और उछलना छोड़ कर वो निराश होकर एक कोने में बैठ गया. दूसरे  मेंढक ने  प्रयास जारी रखा, वो उछलता रहा जितना वो उछल सकता था.

बहार खड़े सभी मेंढक लगातार कह रहे थे कि तुम्हें हार मान लेनी चाहियें पर वो मेंढक शायद उनकी बात नहीं सुन पा रहा था और उछलता रहा और काफी कोशिशों के बाद वो बाहर आ गया.  दूसरे मेंढकों ने कहा ‘क्या तुमने हमारी बात नहीं सुनी.
Victor frog

उस मेंढक ने इशारा करके बताया की वो उनकी बात नहीं सुन सकता क्योंकि वो बेहरा है सुन नहीं सकता, इसलिए वो किसी की भी बात नहीं सुन पाया. वो तो यह सोच रहा था कि सभी उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं. 

 * जब भी हम बोलते हैं उनका प्रभाव लोगो पर पड़ता है इसलिए हमेशा सकारात्मक बोले.

 * लोग चाहे जो भी कहे आप अपने आप पर पूरा विश्वास रखें और सकारात्मक सोचे.

 * कड़ी मेहनत अपने ऊपर विश्वास और सकारात्मक सोच से ही हमें सफलता मिलती हैं .

/////////////////////////////////////////////////////////////////////
English translation:-

motivational story in Hindi: -


 This story can make you successful

 motivational 2020 Mein aapka swagat hai


 Let me tell you a story without delay. This story is very good and motivational


 Once upon a time a swarm of frogs was passing through a forest and two of them fell into a deep pit.  When the other frogs saw that the hole is too deep, all the frogs standing above shouted, "You two cannot get out of this pit, the pit is very deep, you both give up hope to get out of it."
Forest

Frogs

Those two frogs probably did not listen to the frogs standing above and they continued to jump to get out of the pit.  The frogs standing outside kept saying 'Both of you are working in vain, you should give up, both of you should give up.  You can't leave


 One of the two frogs that fell into the pit, the frog overheard the frogs standing upstairs, and, leaving the jump, he sat down in a corner disappointed.  The second frog kept trying, he kept jumping as much as he could.


 All the frogs standing outside were constantly saying that you should give up, but that frog might not be able to listen to them and kept jumping and after a lot of efforts he came out.  The other frogs said, "Did you not listen to us?

The frog pointed out that he could not listen to them because he was deaf and could not hear, so he could not listen to anyone.  He was thinking that everyone is encouraging him.


 * Whenever we speak, they affect people, so always speak positively.


 * Whatever people say, you have full confidence in yourself and think positively.


 * Hard work, trust and positive thinking, we get success.