Monday, April 6, 2020

Elephant and Rope

हाथी और रस्सी:-

एक व्यक्ति रास्ते से गुजर रहा था कि तभी उसने देखा कि एक हाथी एक छोटे से लकड़ी के खूंटे से बंधा खड़ा था व्यक्ति को देखकर बड़ी हैरानी हुई कि इतना विशाल हाथी एक पतली रस्सी के सहारे उस लकड़ी के खूंटे से बंधा हुआ है
Person
Elephant
ये देखकर व्यक्ति को आश्चर्य भी हुआ और हंसी भी आयी| उस व्यक्ति ने हाथी के मालिक से कहा – अरे ये हाथी तो इतना विशाल है फिर इस पतली सी रस्सी और खूंटे से क्यों बंधा है ? ये चाहे तो एक झटके में इस रस्सी को तोड़ सकता है लेकिन ये फिर भी क्यों बंधा है ?
Big elephant

हाथी के मालिक ने व्यक्ति से कहा कि श्रीमान जब यह हाथी छोटा था मैंने उसी समय इसे रस्सी से बांधा था| उस समय इसने खूंटा उखाड़ने और रस्सी तोड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन यह छोटा था इसलिए नाकाम रहा| इसने हजारों कोशिश कीं लेकिन जब इससे यह रस्सी नहीं टूटी तो हाथी को यह विश्वास हो गया कि यह रस्सी बहुत मजबूत है और यह उसे कभी नहीं तोड़ पायेगा इस तरह हाथी ने रस्सी तोड़ने की कोशिश ही खत्म कर दी

आज यह हाथी इतना विशाल हो चुका है लेकिन इसके मन में आज भी यही विश्वास बना हुआ है कि यह रस्सी को नहीं तोड़ पायेगा इसलिए यह इसे तोड़ने की कभी कोशिश ही नहीं करता| इसलिए इतना विशाल होकर भी यह हाथी एक पतली सी रस्सी से बंधा है

दोस्तों उस हाथी की तरह ही हम इंसानों में भी कई ऐसे विश्वास बन जाते हैं जिनसे हम कभी पार नहीं पा पाते| एकबार असफल होने के बाद हम ये मान लेते हैं कि अब हम सफल नहीं हो सकते और फिर हम कभी आगे बढ़ने की कोशिश ही नहीं करते और झूठे विश्वासों में बंधकर हाथी जैसी जिंदगी गुजार देते हैं
////////////////////////////////////////////////////////////////////////English translation:-

Elephant and Rope: -

A person was passing through the way that he saw that an elephant stood up with a small wooden peg, it was surprised to see that so huge elephants are tied to the wooden pegs with a thin rope.
Person

Elephant

Seeing this, the person was surprised and laughed too. That person said to the owner of the elephant - Hey, this elephant is so huge then why is this thin tied with rope and pegs? If this is what can break this rope in a jerk, but why is it tied yet?
Big elephant
The owner of the elephant told the person that when this elephant was small, I was tied to the rope at the same time. At that time, he tried to overthrow the rope and breaking the rope but it was so small. It tried thousands but when this rope is not broken, the elephant believed that this rope is very strong and it will never break it, thus elephants ended the effort to break the rope.

Today, this elephant has become so huge, but in its mind it is still confident that it will not break the rope, so it does not try to break it. Therefore, this elephant is also tied to a thin rope.


Friends, like that elephant, we become many such faith in humans, which we can never cross. After the failed once we assume that we can not succeed now and then we never try to move forward and binds in false beliefs and spend a life like elephant.


No comments:

Post a Comment