Wednesday, April 22, 2020

Learning to be punished motivational

Motivational2020stories:- click


हेलो दोस्तों नमस्कार आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे Motivational2020stories में यहां हम आपको नई-नई स्टोरी से आपको मोटिवेट करते हैं चलिए हम आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुए स्टोरी  को शुरू करते हैं|
King


सजा बनी सीख:-

यह कहानी बहुत पुराने समय की है|पुराने समय के राजा बहुत ही सनकी हुआ करते थे|पुराने समय के राजाओं की जुल्म करने की भी कोई सीमा नहीं होती थी|अगर किसी आदमी पर उसे गुस्सा आ जाता तो बड़ी कड़ी सजा देता था|जैसे की किसी को रात भर बर्फ के पानी के अंदर खड़े रहने की सजा|

More stories click

एक दिन उसे अपने महामंत्री अवधेश पर गुस्सा आ गया तो उसने वही तरीका अपनाया और अपने मंत्री को रात भर ठन्डे पानी में खड़े रहने की सज़ा दे दी|अरुणेश बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति था|वह सोचने लगा कि क्या तरीका हो सकता है कि राजा को सबक मिल सके और खुद वो इस सज़ा से भी बच जाये|

अचानक उसके दिमाग में एक विचार आया और जब शाम के वक़्त राजा ने अवधेश को सज़ा देने के लिए बुलाया तो अवधेश चेहरे पर मुस्कान लिए राजा के पास पहुंचा तो राजा ने उसे ठन्डे पानी में जाने के लिए इशारा किया लेकिन उसने देखा कि महामंत्री के चेहरे पर बिलकुल भी शिकन या भय नहीं है जबकि वो तो ख़ुशी से झूम रहा है जैसे उसके लिए ये कोई अच्छा अवसर हो

हैरान राजा ने उस से पूछ ही लिया कि तुम इतना प्रसन्न किस वजह से जबकि मेने तुम्हे ये सज़ा दी है क्या तुम्हे डर नहीं लग रहा इस पर महामंत्री ने राजा से कहा इसमें डरने वाली कौनसी बात है मेरे लिए तो ये एक तरह से बहुत अच्छा ही है क्योंकि राज वैध्य ने मुझे बताया है कि जल्दी गुस्सा हो जाने वाले व्यक्ति समय से पहले बुढ़ापा पा लेते है और ठन्डे पानी में खड़े रहना इसका सर्वोत्तम उपाय है  इसलिए मेरे लिए तो ये फायदेमंद ही होगा क्योंकि मैं भी तो बहुत अधिक गुस्सा करता हूँ|

राजा को चिंता हुई उसने सोचा बात तो इसकी भी वाजिब है क्योंकि मैं भी तो बहुत गुस्सा करता हूँ इसलिए उसने महामंत्री को जाने से रोक दिया और कहने लगा तुम नहीं जाओगे मैं आज की रात ये उपचार लूँगा क्योंकि राजा को बुढ़ापे का भय था|


थोडा समय बीता राजा को ठण्ड लगने लगी लेकिन जवानी के लालच में वो खड़ा रहा|लेकिन फिर थोड़ी देर बाद ही उसे ख्याल आया की ठन्डे पानी में खड़े रहकर भला कौनसी जवानी हासिल होती है जबकि व्यक्ति इसमें तो बीमार हो सकता है और अधिक देर तक खड़े रहने के बाद उसकी मौत भी हो सकती है|कुछ देर बाद उसे अपनी भूल का अहसास हो गया कि मैं भी लोगो को ऐसी सज़ा देता हूँ तो उन्हें भी तो कितनी पीड़ा होती होगी|शायद इसी लिए अवधेश ने मुझे शिक्षा देने के लिए ये कहा होगा|

राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया और उसने महामंत्री को बुलाकर उससे क्षमा मांगी और भविष्य में ऐसे अजब गजब आदेश नहीं देने का वचन भी दिया|

More stories then click
////////////////////////////////////////////////////////////////////////

English translation:-

Motivational2020stories:


Hello friends Hello your once again welcome in our motivational2020stories. Here we make you motivate you from a new story. We do not take much time and start the story.

Learning to be punished: -


This story is of very old time. The king of old times used to be very eccentric. If there was no limit to oppose the kings of the old time. If someone gets angry on a man, then he used to punish a big picture.

One day, he got angry at his Maha Pritan Awadhesh, he adopted the same method and punished his minister to stand in cold water overnight. Arunesh was a very intelligent person. He started thinking that the king could get lessons and himself

Suddenly, an idea came to his mind and when the king called to punish Avadhesh, then reached the king to smile on Awadhesh face, then the king pointed to go to the cold water but he saw that even on the face of the Mahamuri.

The surprise king asked him to ask him why you have so much pleased while I have punished you. The Mahamani said, "What is afraid of what is afraid of it, it is very good for me because the secret has told me that early

More stories then click

The thought that he had worried about the King, because I am very angry, so he stopped the Mahamiter from going and said, "You will not go. I will take this treatment for the night because the king had afraid of old age.

The king started to feel cold, but he was standing in the greed of youth. But after a while, he came to think about who is standing in the cold water, while the person can be sick and after standing for him.

The king realized his mistake and he also called the Mahamuri and asked for forgiveness and not to give such a strange order in the future.

More stories then click

No comments:

Post a Comment