Thursday, April 2, 2020

real life motivational


रियल लाइफ प्रेरणादायक कहानियाँ हिंदी में:-


एक छोटे से गाँव में एक लड़का रहता था।  उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी।  क्योकि जब वह छोटा था।  तब ही उसके पिता की मृत्यु हो गयी थी।

 उसकी माँ घर घर जाकर बर्तन माँज कर और सिलाई करके किसी न किसी तरह अपने घर का गुजारा करती थी।  वह लड़का अक्सर चुपचाप ही बैठा रहता था।

एक दिन उसके अध्यापक ने उसे एक पत्र देकर कहा - तुम इसे अपनी माँ को दे देना।  उसने घर आकर उसने पत्र अपनी माँ को दे दिया।

 उसकी माँ उस पत्र को पढ़कर मन ही मन मुस्कुराने लगी।  बेटे ने अपनी माँ से पूछा - माँ इस पत्र में क्या लिखा है।

 माँ ने मुस्कुराते हुए कहा - बेटा इसमें लिखा है की तुम्हारा बेटा कक्षा में सबसे होशियार है।  इसका दिमाग सभी बच्चों से तेज है।  हमारे पास ऐसे अध्यापक नहीं है।

 जो आपके बच्चे को पढ़ा सके।  इसलिए आप इसका एडमिशन किसी ओर स्कूल में करवा दीजिए।

 यह सुनकर वह लड़का खुश हो गया।  और साथ ही साथ उसका कॉन्फिडेंस बहुत ही बढ़ गया है।  वह मन ही मन सोचने लगा की उसके पास कुछ खाश है।

 जिसके कारण वह इतना समझदार और तीव्र बुद्धि वाला है।  अगले ही दिन उसकी माँ ने उसका एडमिशन दूसरे स्कूल में करवा दिया।

 उस लड़के ने मन लगाकर पढाई की और एक दिन अपनी मेहनत के दम पर सिविल सर्विसेज का एग्जाम पास कर लिया।
उसकी माँ बूढी हो चुकी थी।  और एक बीमारी से ग्रस्त होने के कारण।  एक दिन अचानक ही उसकी मृत्यु हो गयी।  उस लड़के को अपनी माँ से बहुत ही लगाव था।

 वह बहुत रोया।  तभी अचानक उसने अपनी माँ की अलमारी खोली, और उसके सामानो को देखने लगा।  केवल उसकी नज़र एक पत्र पर पड़ी।

 यह वही लेटर था। जो उसकी टीचर ने उसकी माँ को देने के लिए दिया था।  जब उसने उस पत्र को पढ़ा तो उसके होश उड़ गए।

 उस पत्र में लिखा गया था कि आपको यह बताते हुए हमे बहुत दुख है। आपका बेटा पढ़ाई - लिखाई में बहुत ही कमजोर है।  यह खेल कूद में बहुत अच्छा नहीं है।

 जिस तरह से इसकी उम्र बढ़ रही है।  उस तरह से इसकी बुद्धि का विकास नहीं हो रहा है।  इसलिए हम इसे स्कूल से निकाल रहे हैं।  आप इसका ऐडमिशन किसी दूसरे स्कूल में करवा दें।  नहीं तो घर रहकर इसे पढ़ाइये।

दोस्तों इस प्रेरक कहानी से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ।   जिस प्रकार पत्र पढ़कर उसकी माँ ने अपने बेटे की सोच बदल दी।  ठीक उसी प्रकार आप भी अपनी सोच बदल सकते हैं।

 मैं आपसे फिर से कहूँगा - हम अपने बारे में क्या सोचते हैं।  ये हमारा जीवन में बहुत मायने रखता है।  इसलिए कुछ अच्छी और सकारात्मक सोच रखें।

 सच्ची कहानियाँ हमारे जीवन को बहुत ही प्रभावित करती है।  सच्ची कहानियों में संघर्ष, तजुर्बा छिपा होता है।  जिससे हम सीखते हैं उससे हमें बहुत कुछ मिलता है।











////////////////////////////////////////////////////////////////////////

English translation:-

Real Life Inspirational Stories in Hindi: -


 A boy lived in a small village.  The financial condition of his house was very weak.  Because when he was younger.  Only then did his father die.

 His mother used to go from house to house, using utensils and sewing, and somehow managed to maintain her home.  That boy was often sitting quietly.

 One day his teacher gave him a letter and said - you give it to your mother.  He came home and gave the letter to his mother.

 His mother smiled heartily after reading that letter.  The son asked his mother - mother what is written in this letter.

 Mother said with a smile - Son has written that your son is the smartest in the class.  Its mind is sharper than all children.  We do not have such teachers.

 That can teach your child.  Therefore, you should get its admission in some other school.

 The boy became happy on hearing this.  And at the same time his confidence has increased a lot.  He started thinking in his mind that he has some happiness.

 Because of which he is so intelligent and sharp-witted.  The next day, her mother got her admission in another school.

 The boy studied diligently and one day passed the examination of civil services on the strength of his hard work.

 His mother was old.  And due to suffering from a disease.  He died suddenly one day.  The boy was very fond of his mother.

 He cried a lot.  Then suddenly he opened his mother's wardrobe, and started looking at her belongings.  Only he noticed a letter.

 This was the same letter.  Which was given by her teacher to her mother.  When he read that letter, his senses flew away.

 It was written in that letter that we are very sorry to tell you this.  Your son is very weak in studies.  This game is not very good at jumping.

 The way it is aging.  Its intelligence is not developing that way.  So we are removing it from school.  You should get its admission in another school.  Otherwise, stay home and teach it.

 Friends, I want to explain this to you with this inspiring story.  The way his mother read his letter changed his son's thinking.  In the same way you too can change your mind.

 I will say to you again - what do we think about ourselves.  This means a lot in our life.  So keep some good and positive thinking.

 True stories affect our lives very much.  In true stories, conflict, experience is hidden.  We get a lot from what we learn.


No comments:

Post a Comment