ज्ञान की बातें – Your Friends Do not Want You to Succeed
कई बार बड़े बुजुर्गों के मुँह से कुछ ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं – “मुसीबत में कोई साथ नहीं देता”, “जब परेशानियाँ आती हैं तो अपने भी पराये हो जाते हैं”। ऐसी कुछ बातें हम अक्सर अपने दादा दादी या माता पिता या अन्य बड़े लोगों से सुनते आते हैं। ये बातें 100% सत्य हैं और आपने खुद अपने जीवन में ऐसे कुछ अनुभव देखे होंगे।
अगर मैं कहूँ कि आपके दोस्त आपको कभी सफल होता नहीं देखना चाहते – तो आपको कैसा लगेगा? हो सकता है कुछ लोगों को ये बात बुरी भी लगे लेकिन ये सच है। आपके वो दोस्त जिनसे आपकी बहुत गहरी दोस्ती है वो कभी नहीं चाहेंगे कि आप सफल हों।
आपने वो “3 इडियट” मूवी देखी होगी उसमें एक डायलॉग है – “दोस्त जब फेल होता है तो दुःख होता है लेकिन जब दोस्त टॉप करता है तो और ज्यादा दुःख होता है”। कभी आजमा के देखिये ये डायलॉग आप पर भी फिट बैठेगा।

सच कहूं तो इसमें आपके दोस्तों की भी गलती नहीं है, ये एक इंसानी प्रवर्ति ही है। जब तक हम अपने दोस्तों के जैसे ही हैं, तब तक सब कुछ ठीक रहता है। मतलब अगर आपके दोस्त आपके बराबर ही पैसे कमा रहे हैं, या क्लास में आपके नंबर दोस्त के कम या दोस्तों जैसे ही आते हैं या आपका रहन सहन दोस्तों के जैसा ही है, तब तक सबकुछ बढ़िया चल रहा होता है लेकिन जैसे ही आप बंदिशों को तोड़कर आगे बढ़ते हैं, आपके दोस्त आपको ईर्ष्या की नजर से देखने लगते हैं।
Kabir Ke Doheसफल होना है तो रिस्क लीजिए
क्यूंकि आपके दोस्त असफल हैं इसलिए वो आपको भी सफल होता नहीं देखना चाहते। अगर आप कामयाब हो जाते हैं तो आपके दोस्त खुद को छोटा मानने लगते हैं। आपकी सफलता उनके चेहरे पे एक थप्पड़ की तरह होती है। उनको लगता है जैसे उनके अंदर कमियां हैं और अपनी कमियां वो सुधारना नहीं चाहते बस इसलिए वो आपको भी सफल होते देखना नहीं चाहते।
कभी आजमा के देखना, जब आप किसी बड़े मुकाम के लिए कोई काम कर रहे हों और उस वक्त किसी दोस्त की मदद की जरूरत पड़े और आपके गहरे मित्र भी अापकी मदद ना करें तो समझ जाना वो दोस्त नहीं चाहते कि आप कामयाब हों।
मैं फिर कहना चाहता हूँ कि इसमें आपके दोस्तों की गलती नहीं है| सभी लोग ऐसे ही होते हैं – अाप भी और मैं भी| जब कोई इंसान हमसे अागे निकलता है तो दुख होता ही है|
अंग्रेजी की एक बहुत सुंदर कहावत है – “it’s lonely at the top”- मतलब शिखर पर इंसान हमेशा अकेला होता है
ईमानदारी की कहानी
याद रखना जब आप भी अपनी कामयाबी के शिखर पर होगे तो अकेले होगे लेकिन डगमगाना नहीं है। आपको मुसीबतों से घबराना नहीं है, खड़े रहना है, अडिग रहना है, पूरी मजबूती से, पूरी दृढ़ता से…….
कैसा लगा ये लेख दोस्तों? अगर अच्छा लगा हो तो आपको हमारा एक काम करना होगा  नीचे कमेंट बॉक्स लगा है, वहाँ जाएँ और इस लेख के बारे में एक कमेंट जरूर लिखकर भेजें। धन्यवाद!!!!!
////////////////////////////////////////////////////////////////////////
English translation:-
Words of wisdom - your friends don't want to succeed you
At times, some elders hear such things from the mouths of the elders - "Nobody accompanies in trouble", "When problems come, they also become alien to themselves". We often hear such things from our grandparents or parents or other grown-ups. These things are 100% true and you have seen some such experiences in your own life.
If I say that your friends never want to see you succeed - how will you feel? May be some people find this thing bad but it is true. Your friend who you have a very close friendship with will never make you successful.
You must have seen that "3 Idiot" movie, there is a dialogue in it - "When a friend fails, he is sad but when the friend tops, there is more sadness". Sometimes try this dialogue, it will fit on you too.
To be honest, it is not the fault of your friends as well, it is a human promotion. As long as we are like our friends, everything is fine. Meaning if your friends are making the same amount of money as you, or your number in the class is less like a friend or like friends, or your life is the same as friends, then everything is going well, but as soon as you have restrictions Breakers proceed, your friends start looking at you with envy.
Kabir's couplet is a risk if it is to be successful
Because your friends are unsuccessful, they want you to succeed as well. If you succeed, your friends start thinking of themselves as small. Your success is like a slap on their face. He feels that he has shortcomings and he does not want to rectify his shortcomings simply because he does not want to see you succeed.
Never try, when you are doing some work for a big cause and need the help of a friend at that time and your deep friends do not help you, then those friends do not want you to succeed.
I want to say again that it is not the fault of your friends. All people are like this - you and me too. When any person comes out of us, it hurts.
There is a very beautiful saying in English - "It is lonely at the top" - means man is always alone on the zodiac.
Honesty story
Remember, when you too are killers at the peak of your success, you should have fun alone but do not waver. You do not have to panic with patience, you have to stand, stand firm, with all perseverance, with great perseverance …….
How did this article go? If you like it, then you will have to do one of our work. The comment box is placed below it, go there and write a comment about this article. Thank you .
कटु सत्य
ReplyDelete