Saturday, April 4, 2020

Parents motivational


क्या हमारे माता-पिता हमे आगे बढ़ने से रोक रहे है-


Motivational Story In Hindi:-
हमारे माता-पिता… दोस्तो हमारे माता पिता हमें हमारे बहुत से काम  में रोक टोक करते रहते है।ये मत करो,वो मत करो,यहा मत जाओ,वहा मत जाओ,एशा मत करो वैसा मत करो और भी बहुत चीजों में बोलते रहते हैं। वे हमें अक्सर किसी न किसी काम मे रोक टोक करते रहते है।तो दोस्तो क्या आपको नही लगता कि ऐसा करके हमारे माता पिता हमे आगे बढ़ने से रोक रहे है??

चलिए हम इसको एक छोटी सी कहानी के माध्यम से अच्छे से समझते हैं।

एक बार की बात है एक पिता अपने सात साल के बेटे के साथ पतंग उड़ा रहे थे।पतंग काफी उचाई छू रही थी।वो लगभग बदलो को छूती हुई हवा के साथ लहरा रही थी।कुछ समय बाद बेटा पिता से बोला “पापा हमारी पतंग धागे की वजह से ऊपर नही जा रही है  हमे इस धागे को तोड़ देना चाहिए। इशके टूटते ही हमारी पतंग ऊपर चली जाएगी।



कुछ ही देर में पतंग और ऊपर जाने लगी। पुत्र के चेहरे पर खुशी दिखाई दी पर ये खुशी कुछ पल के लिए ही थी क्योंकि वह पतंग थोड़ी ऊपर जाने के बाद खुद ब खुद नीचे आने लगी और कही दूर जमीन पर आके गिर गयी।


यह देख पिताने बेटे को कहा “पुत्र जिंदगी की जिस उचाई पर हम है वहा से हमे अक्सर लगता है कि कुछ चीजें जिस से हम बंधे हुये है वो हमें उचाईयों पर जाने से रोक रही है।जैसे कि हमारे माता,पिता,अनुसासन,हमारा परिवार आदि।इसलिए हम कई बार सोचते है कि शायद में इसी वजह से sucess नही हो रहा।मुझे इस से आजाद होना चाहिए।

जिस प्रकार से वह पतंग उस धागे से बंधी हुई रहती है उसी तरह से हम भी इन रिस्तो से बंधे हुये है वास्तव में यही वो धागा होता है जो पतंग को उचाईयों पर ले जाता है ।हाँ जरूर तुम ये धागा तोड़ के यानी की अपने रिश्ते तोड़ के उचाईयों को छू सकते हो लेकिन उस पतंग की तरह ही कभी ना कभी कट कर नीचे गिर जाओगे।

पतंग तब तक उचाईयों को छूती रंहेंगी जब तक पतंग उस डोर से बंधी रंहेंगी।ठीक इसी तरह से हम जब तक इन रिश्तों से बंधे रंहेंगे तब तक हम उचाईयों को छूते रंहेंगे।क्योंकि हमारे जीवन मे सफलता रिश्तों के संतुलन से मिलती है।



दोस्तों इस कहानी से में बस आपको यही समझना चाहता हूँ कि हमारे माता पिता हमे आगे बढ़ने से बिल्कुल रोक नही रहे बस वो रोक टोक करके उस धागे को टूटने से बचाना चाहते है।क्योंकि वो जानते है कि आप इस धागे को तोड़ के उचाईयों को नही छू सकते।


////////////////////////////////////////////////////////////////////////
English translation:-

Is our parents stopping us from moving forward-


Motivational Story in Hindi: - Our parents ... Friends, our parents keep on stopping us in a lot of work. Do not do it, do not go here, do not go, do not do it and do not even speak in many things They often keep on stopping us in some work. So do not you think that by doing this our parents are preventing from moving forward ?? us understand it well through a small story. Once a father was blowing a kite with his seven-year-old son. The pain was touching a lot. He was almost hoisted with the air touching. After some time the son said to father "Papa of our kite thread Our kite will go up as soon as Isak.


In a while kite and started going up. Pleased on the face of the son, but this happiness was for a moment because after the kite goes a little bit, he himself started coming down and said far on the ground.


Seeing the father's son, "We are on the lifetime of the son, we often think that some things that we are tied is stopping from going to the highways. As if our mother, father, resolution, our family etc. In the same way, the kite is tied to that thread, in the same way we are also tied to these rishos. In fact, this is the thread that takes the kite on the highways. Yes, you must break these threads that broke your relationship. The kite will touch the lifes until the kite will be tied to that door. In the same way, we will touch the highways until these relationships will be tied. Because success in our lives.



Friends, in this story, I just want to understand that our parents do not stop us from moving forward, just want to save the thread by breaking the thread. Because they know that you can not touch the lifesets of this thread.


No comments:

Post a Comment