Monday, April 20, 2020

Utilization of learning motivational

Motivational2020stories:-

हेलो दोस्तों नमस्कार आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे Motivational2020stories में यहां हम आपको नई-नई स्टोरी से आपको मोटिवेट करते हैं चलिए हम आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुए स्टोरी  को शुरू करते हैं|

विद्या का सदुपयोग.

विद्या वह ज्ञान है| जिसका  सदुपयोग किया जाए तो मानव सक्सेस की ओर जा सकता है चलिए हम एक कहानी के माध्यम से समझते हैं|

एक गांव में एक व्यक्ति पशु पक्षियों का व्यापार करता था एक दिन उसे पता चला कि उसके गुरु पशु पक्षियों की बोली को भी समझते हैं|उसके मन में यह ख्याल आया कि यह विद्या यदि मुझे मिल जाए तो यह विद्या मेरे लिए बहुत फायदेमंद रहेगी| और वे अपने गुरु के पास चले गए वहां पहुंचकर अपने गुरु की बहुत सेवा पानी किया और अपने गुरु से यह विद्या सीखने के लिए आग्रह किया|
Guru or bhakt

उस व्यक्ति के गुरु ने यह विद्या सिखा तो दी लेकिन साथ ही उसे चेतावनी दी के अपने लोभ के लिए इसका इस्तेमाल ना करें|अन्यथा तुम्हें कुफल भोगना पड़ेगा व्यक्ति ने हामी भर दी और वह घर की ओर वहां से निकल गए|व्यक्ति घर पहुंचा तो कबूतरों के जोड़ों को यह कहते हुए सुना की मालिक का घोड़ा 2 दिन बाद मरने वाला है|इस पर उसने अगले ही दिन घोड़े को अच्छे दाम पर बेच दिया अब उसको भरोसा हुआ कि पशु पक्षी एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं|
Dog

अगले दिन उसने अपने कुत्ते को यह कहते हुए सुना कि मालिक की मुर्गिया जल्दी ही मर जाएँगी तो उसने बाजार जाकर सारी मुर्गियों को अच्छे दामों पर बेच दिया | और कई दिनों बाद उसने सुना कि शहर की अधिकतर मुर्गियां किसी महामारी की वजह से मर चुकी है वो बड़ा खुश हुआ कि चलो मेरा नुकसान नहीं हुआ|
Cat

हद तो तब हो गयी जब उसने एक दिन अपनी बिल्ली को यह कहते हुए सुना कि हमारा मालिक अब तो कुछ ही दिनों का मेहमान है तो उसे पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन बाद में अपने गधे को भी उसने वही बात दोहराते हुए सुना तो वो घबरा कर अपने गुरु के पास गया और उनसे बोला कि मेरे अंतिम क्षणों में करने योग्य कोई काम है तो बता दें क्योंकि मेरी मृत्यु निकट है|

इस पर गुरु ने उसे डांटा और कहा कि मूर्ख मेने पहले ही तुझसे कहा था कि अपने हित के लिए इस विद्या का उपयोग मत करना क्योंकि सिद्धियाँ न किसी की हुई है और न किसी की होंगी | इसलिए मेने तुझसे कहा था कि अपने लाभ के लिए और किसी के नुकसान के लिए इनका प्रयोग मत करो |
पर तूने वही किया मूर्ख|

इस कहानी से हमको यह सीख मिलती है कि,

*  सिद्धियों का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए|

*  सिद्धियों का प्रयोग हमेशा दूसरे के प्रयोजन में करना चाहिए|अपने स्वार्थ के लिए कभी नहीं करना चाहिए

More motivational stories then click below link click

////////////////////////////////////////////////////////////////////////English translation:-


Motivational2020stories: -


 Hello friends Hello, welcome once again here in our Motivational2020stories, we motivate you with a new story, let's start the story without taking too much of your time.


 Utilization of learning.


 Knowledge is that knowledge.  If used properly, we can go towards human success, let us understand through a story.


 In a village, a man used to trade animal birds. One day he came to know that his master also understood the dialect of animal birds. He thought in his mind that if I get this knowledge then it will be very beneficial for me.  And he went to his Guru, reached there and did a lot of service to his Guru and urged his Guru to learn this learning.


 The master of that person taught this knowledge but also warned him not to use it for his greed. Otherwise you have to suffer bad person. The person agreed and he left the house.  The pigeon pairs were heard saying that the owner's horse is going to die after 2 days. On this, he sold the horse the next day at a good price. Now he is convinced that the animal birds  Know it well.


 The next day he heard his dog saying that if the owner's chickens would die soon, he went to the market and sold all the chickens at good prices.  And after several days he heard that most of the chickens in the city have died due to an epidemic. He was very happy that I did not suffer any loss.


 The extent was reached when he heard his cat saying one day that our owner is now a guest for a few days, he did not believe at first but later he heard his ass repeating the same thing.  Fearing, he went to his Guru and told him that if there is anything to do in my last moments, then tell me because my death is near.


 At this the Guru rebuked him and said that the fool had already told you not to use this knowledge for your own benefit, because no one has done or will have any achievements.  That's why I told you not to use them for your benefit and for anyone's loss.

 But you did the same fool.

From this story we learn that,


 * Siddhis should always be well utilized.


 * Siddhis should always be used for the purpose of others. Never for their own selfishness.

More stories then click below link
Click

No comments:

Post a Comment