Thursday, April 9, 2020

Fruit of honesty


ईमानदारी का फल:-

आज की ये motivational story
ईमान का ज्ञान बताएगी

तो चलिए शुरू करते है

काफी समय पहले की बात है प्रतापगढ़ नाम का एक राज्य था वहां का राजा बहुत अच्छा था पर राजा को एक खुशी नहीं थी क्योंकि उसकी संतान नहीं थी और वह चाहता था कि अब वह राज्य के अंदर किसी योग्य बच्चे को गोद ले ताकि वह उसका उत्तराधिकारी बन सके और आगे की बागडोर को सुचारू रूप से चला सके

और इसी को देखते हुए राजा ने राज्य में घोषणा करवा दी की सभी बच्चे राजमहल में एकत्रित हो जाये और ऐसा ही हुआ सभी बच्चे राजमहल में एकत्र हो गए

राजा ने सभी बच्चो को पौधे लगाने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के बीज दिए और कहा कि अब हम 6 महीने बाद मिलेंगे और देखेंगे कि किसका पौधा सबसे अच्छा होगा

महीना बीत जाने के बाद एक बच्चा ऐसा था जिसके गमले में वह बीज अभी तक नही फूटा था लेकिन वह रोज उसकी देखभाल करता था और रोज पौधे को पानी देता था

देखते ही देखते 3 महीने बीत गए बच्चा परेशान हो गया तभी उसकी माँ ने कहा कि बेटा धैर्य रखो कुछ बीजो को फलने में ज्यादा वक्त लगता है

और वह पौधे को सींचता रहा 6 महीने हो गए राजा के पास जाने का समय आ चुका लेकिन वह डरा हुआ था|कि सभी बच्चो के गमलो में तो पौधे होंगे और उसका गमला खाली होगा

लेकिन वह बच्चा ईमानदार था और सारे बच्चे राजमहल में आ चुके थे कुछ बच्चे जोश से भरे हुए थे
क्योंकि उनके अंदर राज्य का उत्तराधिकारी बनने की प्रबल लालसा थी अब राजा ने आदेश दिया सभी बच्चे अपने अपने गमले दिखाने लगे

मगर एक बच्चा सहमा हुआ था क्योंकि उसका गमला खाली था तभी राजा की नजर उस गमले पर गयी उसने पूछा तुम्हारा गमला तो खाली है तो उसने कहा लेकिन मैंने इस गमले की 6 महीने तक देखभाल की है

राजा उसकी ईमानदारी से खुश था कि उसका गमला खाली है फिर भी वह हिम्मत करके यहाँ आ तो गया
सभी बच्चों के गमले देखने के बाद राजा ने उस बच्चे को सभी के सामने बुलाया बच्चा सहम गया और राजा ने वह गमला सभी को दिखाया सभी बच्चे जोर से हसने लगे राजा ने कहा शांत हो जाइये इतने खुश मत होइए

आप सभी के पास जो पौधे है वो सब बंजर है आप चाहे कितनी भी मेहनत कर ले उनसे कुछ नही निकलेगा लेकिन असली बीज यही था

राजा उसकी ईमानदारी से बेहद खुश हुआ और उस बच्चे को राज्य का उत्तराधिकारी बना दिया गया

लेकिन हमें इस कहानी से क्या सीखने को मिला
मेरे हिसाब से अपने अंदर ईमानदारी का होना बहुत जरूरी है

अगर हम खुद के साथ ईमानदार है तो जीवन के किसी न किसी पड़ाव में सफल हो ही जाएंगे क्योंकि हमारी औकात हमे ही पता होती है

हम खुद को पागल बनाकर खुद का ही नुकसान करते है









////////////////////////////////////////////////////////////////////////English translation:-

Fruit of honesty: - Today's Motivational Story will tell the knowledge of faith, then let's start

There was a lot of time before Pratapgarh was a state of the king there was very good, but the king was not a pleasure because he did not have a child and he wanted to adopt a qualified child inside the state so that he could become his successor and can run ahead smoothly.

Looking at this, the king announced in the state that all children should be collected in the palace and all the children got gathered in the palace.

The king gave a different kind of seeds to plant all the children and said that we will meet 6 months later and will see whose plant would be best

After the month passed, a child was such that in which the seed was not yet, he used to take care of him every day and went to the plant every day.

Seeing 3 months passed child has been disturbed, only then his mother said that Keep the son patiently takes a lot of time to fruit.

And that time it was 6 months to go to the king, it was a scared. That all the children will be in the Gemalo and it will be empty.

But the child was honest and all the children had come in the palace. Some children were full of passion because they had a strong craving for becoming the successor of the state. Now the king ordered all the children started showing their own.

But a child was resumed because his lime was empty, only then the king went on to the glow, he asked if you are empty then he said, but I have taken care for 6 months of this gill.

The king was honestly happy that his grandfather was empty yet, after seeing all the children, after seeing all the children, the king said that the child was called in front of everyone and the king shown all the children laughing loudly, the king said calm

All of you have plants are all barren, you will not get anything from them, but the real seed was it

The king was very happy with his honesty and that child was made the heir of the kingdom

But what did we learn from this story

 I think it is very important to have honesty within yourself


If we are honest with ourselves, then we will be successful at some stage of our life because we only know our status.


 We make ourselves mad and do ourselves harm



No comments:

Post a Comment