Saturday, April 11, 2020

Challenge struggle difficult motivation


आज हम आपके साथ एक प्रेरक कहानी साझा करने जा रहे हैं। यह कहानी उन लोगो के लिए बहुत प्रेरणादायक है जो चुनोतिओ (संघर्ष), मुश्किलों और सोते हुए विचारों से परेशान है और इस समय अपनी ज़िंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

 जीवन की ताकत - हिंदी में एक महत्वपूर्ण कहानी

 एक बार एक बच्ची अपने पिता से शिकायत करती है की उसकी ज़िंदगी मुश्किलों से भरी हुई है और वह नहीं जानती की वो इनसे छुटकारा चाहती थी। वह चुनोतिओ के सामने संघर्ष करते करते थक गयी है। एक मुश्किल सुलझी है तो दूसरी मुसीबत आ जाती है। एक दिन उसके पिता उसे रसोई मे ले जाते है और तीन बर्तन मे पानी भरकर उन्हे उबलने रख देते है।
जब तीनों बर्तनों में पानी ओवल ना शुरू हो जाता है तो वह एक बर्तन मे आलू, एक बर्तन मे अंडा, और एक बर्तन मे कॉफी के दाने डाल देता है। और अपनी बेटी से बिना कुछ बोले बैठ जाता है। लड़की भी बिना कुछ सवाल किए शांति से इंतजार करती है। 20 मिनट के बाद वे गैस को बंद कर देते हैं। फिर आलू को निकालकर एक कटोरी मे रख देते है। इसी तरह अंडे को भी एक कटोरी मे निकालकर रख देते हैं। और फिर कॉफी को एक कप मे डाल देते हैं।
इसके बाद अपनी बेटी से पूछते है की उसने क्या देखा? और उसे दोनों चीजों को छूने के लिए कहता है।

 वह आलू को छूती है और बताती है की यह नर्म है।

इसके बाद वह अपने पिता से इन सब काम के पीछे का मतलब पूछती है। तो वह अपनी बेटी को अंडा लेकर तोड़ने के लिए कहता है, वह अंडे को तोड़कर उसकी छिलका उतारती है और उसमे उबला अंडा पाती है,आखिर मे पिता अपनी बेटी को कॉफी की चुस्की लेने को कहते है, कॉफी की खुशबू से बेटी की चहरे पर। मुस्कान आ जाती है, वह अपने पिता से इसका मतलब पूछती है?

तब वे अपनी बेटी को समझाता है कि आलू,अंडा,और कॉफी  तीनों उबले हुए पानी की प्रक्रिया से गुजरते है फिर भी तीनों अलग अलग व्यवहार्यता देते है। आलू जो मजबूत और कठोर होता है उबले हुए पानी मे हल्का और कमजोर हो जाता है।  अंडा भी कमजोर के साथ टूटने योग्य हो जाता है। उबले पानी मे जाने से पहले इसकी बाहरी परत इसके अंदर छिपे द्रव्य की रक्षा करती है। उबले पानी मे चलते यह द्रव्य कठोर होकर उबला अंडा बन जाता है, लेकिन कॉफी के दाने अनोखे है उबले पानी मे जाकर यह पानी का रंग बदल देता है और कुछ नया पैदा करते है।

तुम इनमे से कौन हो। वह अपनी बेटी से पूछते है,जब मुश्किल आपके दरवाजे को खटखटा ते हैं तो आप उनके लिए क्या प्रतिक्रिया देते हैं। तुम कौन हो आलू, अंडा, या कॉफी के दाने

"उबलता पानी जो आलू को नरम करता है, वह अंडे को सख्त कर देता है, इस बारे में कि आप किन चीजों से बने हैं, न कि परिस्थितियाँ"

मुश्किले दिल के इरादे आजमाती है, सपनों के पर्दे निगाहों से हटाती हैं

हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर! ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है
अगर आपको यह कहानी उपयोगी लगी हो तो अपने मित्रों को जरुर शेयर करें और आप अपनी राय सुझाव विचार कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें।
////////////////////////////////////////////////////////////////////////
English translation:-

Today we are going to share an inspiring story with you.  This story is very inspiring for those people who are troubled by Chunotio (struggle), difficulties and sleeping thoughts and are going through difficult times of their life at this time.


 Strength of life - an important story in English


 Once, a girl complains to her father that her life is full of problems and she does not know that she wanted to get rid of them.  She is tired of fighting in front of Chunotio.  If one difficulty is solved then another trouble comes.  One day his father takes him to the kitchen and after filling water in three pots, he keeps them boiling.

When the water in the three pots does not start oval, he puts potatoes in a pot, egg in a pot, and coffee grains in a pot.  And sits down without speaking to his daughter.  The girl also waits calmly without questioning anything.  After 20 minutes they turn off the gas.  Then take out the potatoes and put them in a bowl.  Likewise, the eggs are also taken out in a bowl.  And then put the coffee in a cup.

After this, ask her daughter what did she see?  And tells him to touch both things.


 She touches the potato and tells that it is soft.



 She then asks her father the meaning behind all this work.  So he tells his daughter to take the egg and break it, she breaks the egg and peels it and gets the boiled egg in it, finally the father tells his daughter to take a cup of coffee, with the scent of coffee on the daughter's face  .  Smile comes, she asks her father what it means?


 He then explains to his daughter that the three potatoes, egg, and coffee go through the process of boiled water, yet all three give different viability.  Potato which is strong and hard becomes light and weak in boiled water.  The egg also becomes breakable with weak.  Its outer layer protects the liquid hidden inside it before going into boiled water.  This material hardens into boiled water and becomes a boiled egg, but the grains of coffee are unique, going into boiled water, it changes the color of water and produces something new.


 Who are you among them  He asks his daughter, how do you react to them when it is difficult to knock your door.  Who are you potato, egg, or coffee grains


 "Boiling water that softens potatoes makes the egg hard, about what you are made of, not the circumstances"


 Hard heart tries the heart, removes the curtains of dreams


 Don't give up the courage, O traveler!  Teaches man to walk
If you find this story useful, then share it to your friends and you must send your opinion through suggestion comment.

No comments:

Post a Comment