motivational story in Hindi:-
यह कहानी आप को सफल बना सकती हैं
motivational 2020 Mein aapka swagat hai
चलिए ज्यादा देर न करते हुए मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं यह कहानी बहुत ही अच्छी और मोटिवेशनल है
एक समय की बात है एक जंगल से मेंढकों का झुंड गुजर रहा था और उनमें से दो एक गहरे गड्ढे में गिर गए। जब दूसरे मेंढकों ने देखा कि गढ्ढा बहुत गहरा है तो ऊपर खड़े सभी मेढक चिल्लाने लगे ‘तुम दोनों इस गढ्ढे से नहीं निकल सकते, गढ्ढा बहुत गहरा है, तुम दोनों इसमें से निकलने की उम्मीद छोड़ दो.
![]() |
Forest |
![]() |
Frogs |
उन दोनों मेढकों ने शायद ऊपर खड़े मेंढकों की बात नहीं सुनी और गड्ढे से निकलने की लिए लगातार वो उछलते रहे. बाहर खड़े मेंढक लगातार कहते रहे ‘ तुम दोनों बेकार में मेहनत कर रहे हो, तुम्हें हार मान लेनी चाहियें, तुम दोनों को हार मान लेनी चाहियें. तुम नहीं निकल सकते.
गड्ढे में गिरे दोनों मेढकों में से एक मेंढक ने ऊपर खड़े मेंढकों की बात सुन ली, और उछलना छोड़ कर वो निराश होकर एक कोने में बैठ गया. दूसरे मेंढक ने प्रयास जारी रखा, वो उछलता रहा जितना वो उछल सकता था.
बहार खड़े सभी मेंढक लगातार कह रहे थे कि तुम्हें हार मान लेनी चाहियें पर वो मेंढक शायद उनकी बात नहीं सुन पा रहा था और उछलता रहा और काफी कोशिशों के बाद वो बाहर आ गया. दूसरे मेंढकों ने कहा ‘क्या तुमने हमारी बात नहीं सुनी.
![]() |
Victor frog |
उस मेंढक ने इशारा करके बताया की वो उनकी बात नहीं सुन सकता क्योंकि वो बेहरा है सुन नहीं सकता, इसलिए वो किसी की भी बात नहीं सुन पाया. वो तो यह सोच रहा था कि सभी उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं.
* जब भी हम बोलते हैं उनका प्रभाव लोगो पर पड़ता है इसलिए हमेशा सकारात्मक बोले.
* लोग चाहे जो भी कहे आप अपने आप पर पूरा विश्वास रखें और सकारात्मक सोचे.
* कड़ी मेहनत अपने ऊपर विश्वास और सकारात्मक सोच से ही हमें सफलता मिलती हैं .
/////////////////////////////////////////////////////////////////////
English translation:-
motivational story in Hindi: -
This story can make you successful
motivational 2020 Mein aapka swagat hai
Let me tell you a story without delay. This story is very good and motivational
Once upon a time a swarm of frogs was passing through a forest and two of them fell into a deep pit. When the other frogs saw that the hole is too deep, all the frogs standing above shouted, "You two cannot get out of this pit, the pit is very deep, you both give up hope to get out of it."
![]() |
Forest |
![]() |
Frogs |
Those two frogs probably did not listen to the frogs standing above and they continued to jump to get out of the pit. The frogs standing outside kept saying 'Both of you are working in vain, you should give up, both of you should give up. You can't leave
One of the two frogs that fell into the pit, the frog overheard the frogs standing upstairs, and, leaving the jump, he sat down in a corner disappointed. The second frog kept trying, he kept jumping as much as he could.
All the frogs standing outside were constantly saying that you should give up, but that frog might not be able to listen to them and kept jumping and after a lot of efforts he came out. The other frogs said, "Did you not listen to us?
The frog pointed out that he could not listen to them because he was deaf and could not hear, so he could not listen to anyone. He was thinking that everyone is encouraging him.
* Whenever we speak, they affect people, so always speak positively.
* Whatever people say, you have full confidence in yourself and think positively.
* Hard work, trust and positive thinking, we get success.
No comments:
Post a Comment