किसी ने मुझसे पूछा motivational story पढ़ने से क्या होता है
मेने जवाब दिया motivational story पढ़ने से हमे दुसरो की गलतियों का पता चलता है ताकि हम गलती ना करे इसलिए ज्यादा से ज्यादा motivational story को पढ़िए
1. हार गया लेकिन खुद से जीत गया
hindi motivational story
दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है
आज मैं आपको एक ऐसी motivational stories बता रहा हु जिसे पढ़ने के बाद
आपकी ऊर्जा पहले जैसी नही रहेगी तो चलिए
बिना आपका समय गवाये motivational story को शुरू करते है
Vijay नाम का एक लड़का था उसको दौड़ने का बहुत शौक था
वह कई मैराथन में हिस्सा ले चुका था
परंतु वह किसी भी race को पूरा नही करता था
एक दिन उसने ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो जाये वह race पूरी जरूर करेगा
अब रेस शुरू हुई
Vijay ने भी दौड़ना शुरू किया धीरे 2
सारे धावक आगे निकल रहे थे
मगर अब Vijay थक गया था
वह रुक गया
फिर उसने खुद से बोला अगर मैं दौड़ नही सकता तो
कम से कम चल तो सकता हु
उसने ऐसा ही किया वह धीरे 2
चलने लगा मगर वह आगे जरूर बढ़ रहा था
अब वह बहुत ज्यादा थक गया था
और नीचे गिर पड़ा
उसने खुद को बोला
की वह कैसे भी करके आज दौड़ को पूरी जरूर करेगा
वह जिद करके वापस उठा
लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ने लगा और अंततः वह रेस पूरी कर गया
माना कि वह रेस हार चुका था
लेकिन आज उसका विश्वास चरम पर था क्योंकि आज से पहले
race को कभी पूरा ही नही कर पाया था
वह जमीन पर पड़ा हुआ था
क्योंकि उसके पैरों की मांसपेशियों में बहुत खिंचाव हो चुका था
लेकिन आज वह बहुत खुश था
क्योंकि
आज वह हार कर भी जीता था
दोस्तों हम भी तो इस तरह की गलती करते है हमारी life में
कभी भी अगर कोई परेशानी होती है तो उस काम को नही करते और छोड़ देते है
अगर आप एक student हो और रोज 10 hr की study करते हो
और किसी दिन कोई परेशानी की वजह से आप पढ़ाई नही करते मगर आपको
भले ही 5 hr मिले पढ़ना जरूर चाहिए
Vijay की कहानी से हमे यही सीखने को मिलता है कि अगर हम
लगातार आगे बढ़ते रहे तो एक दिन हम हारकर भी जीत
जाएंगे
छोटे छोटे कदम बढ़ाते जाओ और आगे बढ़ते जाओ
यही सफलता का नियम है
अगर आपको भी ये motivational story अच्छी लगी हो तो
comment के माध्यम से हमे जरूर बताएं
अगर आप और भी motivational story को पढ़ना चाहते हो तो
आप बिलकुल सही जगह हो यहां पर आपको
काफी सारी motivational stories का संग्रह मिलेगा
जो आपको जीवन मेआगे बढ़ने की प्रेरणा देगा
////////////////////////////////////////////////////////////////////////
English translation:-
Someone asked me what happens by reading a motivational story
 I replied that by reading the motivational story, we get to know the mistakes of others so that we do not make mistakes, so read more and more motivational story.
 1. lost but won by himself
 Hello friends welcome all of you
 Today I am telling you such motivational stories that after reading
 If your energy is not the same then let's go
 Start a motivational story without wasting your time
 There was a boy named Vijay, who was very fond of running
 He participated in many marathons
 But he did not complete any race
 One day he decided that whatever happens, he will definitely finish the race
 Now the race started
 Vijay also started running slowly 2
 All the runners were leading
 But now Vijay was tired
 he stayed
 Then he said to himself if I can't run
 At least i can walk
 He did it slowly 2
 Started walking but he was definitely moving forward
 Now he was too tired
 And fell down
 He told himself
 How he will definitely complete the race today
 He stubbornly got back
 Started to stagger and eventually he finished the race
 Assuming he had lost the race
 But today his faith was at its peak because before today
 never completed the race
 He was lying on the ground
 Because the muscles in his legs were very stretched
 But today he was very happy
 Because
 Today he won by losing
 Friends, we also make such a mistake in our life
 If ever there is any problem, then do not do that work and leave it
 If you are a student and study for 10 hr daily
 And someday you don't study because of any problem but you
 Must read even if you get 5 hr
 We get to learn from Vijay's story that if we
 If we keep moving forward, one day we win even after losing
 Will go
 Take small steps and keep going
 This is the rule of success
 If you also like this motivational story then
 Please let us know via comment
 If you want to read a more motivational story then
 You are exactly right here you
 A collection of many motivational stories will be found
 That will inspire you to grow in life




 
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThanks
DeleteNice work Vijay.
ReplyDeleteKeep it up.
God bless you Brother!
Thanks
ReplyDelete