Friday, March 27, 2020

Success motivational



Success Story in Hindi-

यह कहानी है एक 22 वर्ष के लड़के कि जो एक सेठ के यहां काम करता दिन भर मेहनत करता शाम को जो पैसे मिलते उससे राशन-पानी की व्‍यवस्‍था करता। खाना खाता और सो जाता रोजाना का यही काम था उसका।

 एक दिन उसने रात के समय चार रोटीया बनाई और हाथ धोन के लिए चला गया, वापस आया तो देखा चार मे से केवल तीन ही रोटीया बची है। कई दिनों तक यही चलता रहा एक दिन उसने यह पता लगाने कि सोची कि चार मे से एक रोटी कौन ले जाता है। उस लड़के ने देखा कि एक चूहा आता है और एक रोटी लेकर चला जाता है। लड़के ने जल्‍दी से उस चूहे को पकड़ लिया और बोला कहां लेकर जा रहा है मेरी रोटी। चूहे ने कहा जाने दे मूझे, मूझे मेरी किस्‍मत का खाने दे। लड़के ने कहा तुझे क्‍या पता इन रोटीयों के बदले कितनी मेहनत करनी पड़ती है मुझे।


 चूहे ने लड़के से कहा तुम्‍हारी सभी परेशानीयों का हल केवल एक आदमी कर सकता है वह है गौतम बुद्ध।

 लड़के ने सेठ से कुछ समय की छुटटी ली और चल पड़ा गौतम बुद्ध से अपनी परेशानीयों का हल जानने के लिए। पूरा दिन निकल गया चलते हुए रात हो गई। अब क्‍या करे वह, कुछ ही दूरी पर देखा कि एक हवेली है उसने हवेली में शरण मांगी उसे शरण मिल गई और रात गुजारने के बाद सुबह जाने को फिर तैयार हो गया।

 हवेली की मालकिन ने उस लड़के पूछा कि तुम कहां जा रहे हो। लड़के ने जवाब दिया, अपनी परेशानियों का समाधान जानने के लिए गौतम बुद्ध के पास। उस हवेली कि मालकिन ने कहा क्‍या तुम मेरा भी एक सवाल पूछ लोगे गौतम बुद्ध से।


 लड़के ने कहा, हां क्‍यों नही क्‍या सवाल है?

 मालकिन ने कहा मेरी एक बेटी है जो जन्‍म se नहीं बोली है बस केवल यही सवाल है कि मेरी बेटी bolegi कब?

 कुछ दूर जाने के बाद समुद्र आ गया उस लड़के ने एक कछुए से कहा कि क्‍या आप मुझे यह समुद्र पार करवा देंगे। कछुऐ ने कहा क्‍यों नहीं आओ मेरी पीठ पर बैठ जाओ। लड़के ने वैसा ही किया और समुद्र पार कर लिया। कछुऐ ने पूछा कि कहां जा रहे हो। लड़के ने वही जवाब दिया कि अपनी परेशानियों का समाधान जानने के लिए गौतम बुद्ध के पास।



 कछुऐ ने कहा कि क्‍या मेरा भी एक सवाल पूछोगे गौतम बुद्ध से? लड़के ने हां में सर हिलाया। कछुऐ ने कहा कि केवल यह पूछना कि में ड्रेगन कब बनुंगा? लड़के ने हां में अपना सिर हिला दिया और वापस चल पड़ा अपनी यात्रा पर।

 कई दिनो कि यात्रा करने के बाद वह एक पर्वत पर आ गया और वहां एक साधू ने उसकी मदद कि और पूछा कि तुम कहां जा रहे हो। लड़के ने कहा कि अपनी परेशानियों का समाधान जानने के लिए गौतम बुद्ध के पास जा रहा हूं।

 साधु ने कहा तो क्‍या मेरा भी एक सवाल पूछोगे? लड़के ने कहा हां क्‍यों नहीं, तो साधु ने कहा कि गौतम बुद्ध से पूछना कि मेने हजार वर्ष तक तप कर लिया है अब मुझे मुक्‍ती कब मिलेगी? लड़के ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया और अपनी यात्रा पर चल दिया रात होते-होते वह लड़का गौतम बुद्ध के पास पहुच गया और बोला, है भगवान में आपसे कुछ प्रश्‍नों के उत्‍तर जानना चाहता हूं।


 गौतम बुद्ध ने कहा, तुम केवल तीन प्रश्‍नों को पूछ सकते हो।

 लड़के ने सोचा कि मेरा जीवन तो चल ही रहा है क्‍यों न उन लोगो के प्रश्‍न पूछ लू वे मुझसे ज्‍यादा दूखी और परेशान है।

 लड़के ने पहला सवाल किया कि उस हवेली की लड़की कब बोलेगी?

 दुसरा समुन्‍द्री कछुआ Dragons कब बनेगा?

 तीसरा सवाल कि उस पर्वत के साधु को मुक्‍ती कब मिलगी?


 गौतम बुद्ध ने जवाद दिया कि लड़की कि शादी होते ही वह बोलने लगेगी। कछुआ अपने खोल को छोड दे तो वह ड्रेगन बन जाएगा और तीसरा और अन्तिम जवाब साधु अपनी छड़ी को छोड देगा तो  उसे मुक्‍ती मिल जाएगी।

 लड़का उन सभी के सवालों के जवाब को लेकर सबसे पहले उस साधु के पास गया और बोला कि आपके सवाल जवाब यह कि आप अपनी छड़ी को छोड दे तो आपको मुक्‍ती मिल जाएगी और साधु ने वह जादूई छडी लड़के देते हुए कहा यह जादूई छड़ी है यह तुम्‍हारी बहुत मदद करेगी।

 छड़ी लेकर लड़का कछुए के पास आया और कहा कि तुम अपने खोल से बाहर आ जाओगे तो तुम Dragons बन जाओगे। कछुए ऐसा ही किया और कछुआ Dragons बन गया। लड़के  को  कछुऐ कि खोल में बहुत ही किमती मोती मिले। अन्तिम में लड़का उस हवेली में गया और हवेली कि मालकिन से बोला कि आप अपनी बेटी कि शादी कर दो तो वह बोलने लगेगी। हवेली कि मालकिन ने अपनी बेटी का विवाह उसी लड़के से कर दिया और  वह लड़की बोलने लगी। मालकिन नेे अपनी पूरी हवेली अपने बेटी और उस लड़के को दे दी।

 नोट:- दोस्‍तों हमें कभी भी परीस्थियों से निराश नहीं होना चा‍हिए और नहीं विपरीत परीस्थियों में केवल अपने बारे में सोचना चाहिए। जब हम किसी की सहायता करेंगे तो ही लोग भी हमारी सहायता करेंगे.





////////////////////////////////////////////////////////////////////////
English translation:-

Success Story in English- This is a story of a 22-year-old boy who worked with a Seth and worked hard throughout the day and provided ration-water with the money he received in the evening.  He used to eat food and sleep daily.

 One day he made four rotis in the night and the hand went for dhon, came back and saw that only three out of four rotis remained.  This went on for several days, one day he figured out who carried one of the four loaves.  The boy saw that a mouse comes and goes with a bun.  The boy quickly caught the rat and said where is my bread going.  The rat said let me go, let me eat my fortune.  The boy said, what do you know how hard I have to work in exchange of these breads?

 The rat said to the boy that only one man can solve all your problems, that is Gautam Buddha.

 The boy took some time off from Seth and went to Gautam Buddha to find a solution to his problems.  The whole day passed and it became night while walking.  What to do now, he saw at a distance that there is a mansion. He sought refuge in the mansion. He found refuge and after spending the night, agreed to go in the morning again.

 The mistress of the mansion asked the boy where you were going.  The boy replied, to Gautam Buddha to find a solution to his troubles.  The mistress of that mansion said, "Will you ask me a question too?"


 The boy said, yes, why not?

 Mistress said, I have a daughter who is not born, but the only question is when will my daughter speak?

 After some distance, the sea came and the boy said to a turtle that you will get me to cross this sea.  The tortoise said why not come sit on my back.  The boy did the same and crossed the sea.  The tortoise asked where you are going.  The boy replied the same to Gautam Buddha to find a solution to his problems.

 Tortoise said that will I also ask a question to Gautam Buddha?  The boy nodded yes.  The tortoise said only ask when will I become a dragon?  The boy nodded his head and went back on his journey.

 After traveling for several days, he came to a mountain and a monk helped him there and asked where you were going.  The boy said that I am going to Gautam Buddha to find a solution to my problems.

 If the monk said, would you ask me a question too?  The boy said yes, no, then the monk said to ask Gautam Buddha that I have meditated for a thousand years, when will I get free now?  The boy bowed with folded hands and went on his journey. By nightfall, the boy reached out to Gautam Buddha and said, God I want to know some answers from you.


 Gautama Buddha said, you can ask only three questions.

 The boy thought that my life is going on, why don't I ask questions of those people, he is more upset and upset than me.

 The first question the boy asked was when would the girl from that mansion speak?

 When will another sea turtle become dragons?

 The third question is when will the monk of that mountain get liberation?


 Gautam Buddha said that she would start speaking as soon as the girl got married.  If the tortoise leaves its shell, it will become a dragon and the third and final answer is that if the monk leaves his stick, he will get free.

 The boy went to the monk first of all to answer the questions of all of them and said that your questions and answers are that if you leave your stick then you will get free and the sadhu gave that magic stick boy and said that this is the magic wand.  Will help you a lot

 Durga Saptashati - What, why and how?

 The boy came with a stick to the turtle and said that if you come out of your shell then you will become dragons.  The turtle did the same and the turtle became dragons.  The boy found very precious pearls in the shell.  Finally the boy went to that mansion and said to the mistress of the mansion that if you marry your daughter, then she will start speaking.  The mistress of the mansion married her daughter to the same boy and the girl started speaking.  The mistress gave her entire mansion to her daughter and the boy.

 Note: Friends, we should never be discouraged by the angels and not in the opposite, we should only think about ourselves.  When we help someone, only people will help us


*Er.vijay blogger motivational stories


                               

No comments:

Post a Comment